दामी कम करने पर व्यापारियों में रोष, वादाखिलाफी का आरोप लगाया

June 15, 2021

दामी कम करने पर व्यापारियों में रोष, वादाखिलाफी का आरोप लगाया

रेवाड़ी, 15 जून  रवि पथ :

पिछले दिनों हुई गेहूं खरीद प्रक्रिया के दौरान व्यापारियों की दामी कम करके भुगतान किए जाने को लेकर व्यापारियों में शासन और प्रशासन के प्रति भारी रोष है। इसे लेकर व्यापारियों ने साफ तौर पर जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।

रेवाड़ी व्यापार मंडल के प्रधान राधेश्याम मित्तल व कोसली व्यापार मंडल के प्रधान दिनेश गोयल ने बताया कि पिछले दिनों हुई गेहूं खरीद के दौरान जिला प्रशासन द्वारा खरीद को लेकर व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में जिला की तीनों मंडियों के प्रधानों को भी शामिल किया गया था।

उन्होंने बताया कि बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने गेहूं खरीद को लेकर सालों से चली आ रही ढाई प्रतिशत दामी देने की बात कही थी। इसके बाद व्यापारियों ने प्रशासन के निर्देश पर कार्य करते हुए खरीद प्रक्रिया संपन्न करा दी। जब तक यह खरीद चली तब तक ई-पोर्टल पर ढाई प्रतिशत दामी दर्शाई गई, लेकिन अब जब व्यापारियों ने खरीद एजेंसियों को अपने बिल भेजे तो एजेंसियों ने व्यापारियों को एक लेटर थमा दिया कि उन्हें तय दामी ना देकर सवा 2 प्रतिशत दामी यानी ₹3 प्रति क्विंटल कम करके यह भुगतान किया जाएगा।

अब इसे लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों का कहना है कि जरूरत के वक्त गुमराह करके उनका इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अब अधिकारी बंद कमरे में बैठकर उन्हें पहाड़ा पढ़ा रहे हैं। उनकी मांग है कि ढाई प्रतिशत दामी के हिसाब से उनके बिलों का भुगतान किया जाए।