मेरा लक्ष्य चौ. बंशीलाल के अनुरूप किसान का जीवन स्तर सुधारने व युवाओं को रोजगार दिला कर सम्मानजनक जीवन बनाने का है- किरण चौधरी

November 13, 2022

मेरा लक्ष्य चौ. बंशीलाल के अनुरूप किसान का जीवन स्तर सुधारने व युवाओं को रोजगार दिला कर सम्मानजनक जीवन बनाने का है- किरण चौधरी

किरण कार्यकर्ताओं के द्वार कार्यक्रम के तहत किरण चौधरी ने गुरुग्राम में किया कार्यकर्ताओं से जन संवाद

गुरुग्राम पहुँचने पर  किरण चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत, जुटी जोरदार भीड़

गुरूग्राम रवि पथ :

किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के द्वार जनसंपर्क अभियान” के अंतर्गत कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री  किरण चौधरी विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री ने हरियाणा के सात जिलों का दौरा पूरा कर आज आठवें जिला गुरूग्राम के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रत्येक स्थान पर लोगो की भारी भीड़ जुटी थी तथा हर स्थान पर चाय का प्रोग्राम रखा गया था।  किरण चौधरी के इस विशेष संपर्क अभियान में लोगों मे भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होने कहा कि मेरे इस कार्यक्रम से उन कार्यकर्ताओं को जान मिली है जो मायूस थे, साथ ही दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का अवसर मिला है। ज्ञात हो कि जिला के निवासियों ने बादशाहपुर हल्का के पूर्व प्रत्याशी राव कमलबीर सिंह से संपर्क कर  किरण चौधरी को आमंत्रित किया था। उनका कई गांवो का कार्यक्रम तय था लेकिन लोगों के उत्साह व जोश को देखते हुए एक एक गांव में अधिक समय लगता गया। जिला के प्रमुख गांव ईस्लामपुर, खांडसा, गाडौली व हयातपुर मे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है मै जनहित के मुद्दों पर राजनीति करती आई हूं, मेरे राजनीतिक जीवन में निहित स्वार्थ का कोई स्थान नहीं है। उन्होने कहा कि मैं प्रदेश के हर किसान व कमेरा वर्ग की हिमायती हूँ और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रही है। उन्होने कहा कि हमारा समाज तभी मजबूत होगा जब किसान संपन्न व युवा रोजगार शुदा होगा। उन्होने याद दिलाते हुए कहा कि चौधरी बंशीलाल जी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की बागडोर संभालते ही मारूति फेक्टरी का निर्माण कराया था जिसकी बदौलत न केवल गुडगाव जिला या हरियाणा बल्कि पूरे देश का युवा रोजगार पाकर अपनी दिनचर्या चला रहा था। उन्होने कहा कि  बंशीलाल जी कि यह दूरदृष्टि थी कि हर उस किसान के परिवार को इस फैक्टरी मे स्थाई रोजगार देने का नियम बना दिया था जिनकी जमीन इस फैक्टरी हेतु ली गई थी। उन्होने कहा कि मेरी सोच चौ. बंशीलाल के अनुरूप किसान का जीवन स्तर सुधारने व युवाओं को रोजगार दिला कर सम्मानजनक जीवन बनाने की है।  किरण चौधरी ने कहा कि आज किसानों की बेशकीमती जमीन को औने पौने दाम में लेकर सरकार बिल्डरों को दे रही है, बदले में रोजगार तो दूर एक फ्लैट तक किसान परिवार को नहीं मिल रहा है जिससे किसान ठगा सा महसूस कर रहा है।निगम के अंतर्गत आने वाले गांवो के लोगों ने शिकायत की कि निगम कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन कर रह गया है जहां जायज समस्या की भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होने कहा कि मै यह समस्या विधानसभा में उठाऊँगी तथा मुख्यमंत्री से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करूंगी। श्रीमती किरण  का गुड़गाव मे प्रवेश करते ही दिल्ली रोड़ पर भारी संख्या मे जुडे कार्यकर्ताओं ने फूल मालाऐं पहना कर स्वागत किया, इसके साथ ही राव महाबीर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पैदल ही जलूस के रूप मे राव कमलबीर सिंह के निवास पर पहुंची। इस अवसर पर राव कमलबीर सिंह ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और मेरा उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है।उनके साथ कृष्णमूर्ति हुड्डा पूर्व मंत्री,अरुण कुमार शर्मा ,मोहित तैयार ,रोहतास बेदी ,ताराचंद , दिलबाग सिंह, राजकुमार नंबरदार ,हिम्मत यादव ,ललित बढ़ाना ,परमजीत मढ़ू ,संदीप बैरवाल ,ओम प्रकाश , पंकज पुनिया,कालू शिवानी ,महावीर मास्टर आदि मौजूद रहे