राहुल के दौरे को लेकर हरियाणा सरकार ने ली अधिकारियों की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

October 5, 2020

राहुल के दौरे को लेकर हरियाणा सरकार ने ली अधिकारियों की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

चंडीगढ़  रवि पथ :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा में कल यानि मंगलवार को खेती बचाओ यात्रा पर आ रहे हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर हरियाणा सरकार में गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा, डीजीपी मनोज यादव व आला अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कानून व्यवस्था व अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि राहुल हरियाणा में हजार दफा आएं, लेकिन पंजाब से जुलूस नहीं लाने दिया जाएगा। विज ने बताया कि सशर्त कहा है कि 100 से ज्यादा लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। 100 से ज्यादा की संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

विज ने कहा कि कांग्रेस के नेताओ को बुलाकर समझा दिया है गया है कि 100 से ज्यादा लोग एकत्रित न हों। कांग्रेस ने कुरुक्षेत्र , करनाल और पानीपत के डीसी को अनुमति के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि पानीपत में कार्यक्रम रद्द कर दिया है, यदि नहीं मानते तो आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

विज ने कहा कि पंजाब से आने पर उन्हें लोगों के नाम देने होंगे तभी एंट्री दी जाएगी। विज ने कहा कि राहुल गांधी को देश के कानून को मानना चाहिए। विज ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि गद्देदार ट्रेक्टर पर बैठकर किसानों की हमदर्दी नहीं ली जा सकती। उन्होंने कहा कि राहुल को केवल हाथरस ही नहीं राजस्थान में भी जाना चाहिए।