जनता को मूर्ख बनाकर पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने के लिए किसानों पर तीन काले कृषि कानून थोपे गए : डॉ अशोक तंवर

October 5, 2020

जनता को मूर्ख बनाकर पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने के लिए किसानों पर तीन काले कृषि कानून थोपे गए : डॉ अशोक तंवर

डॉ अशोक तंवर ने कांग्रेस व बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा दोनों पार्टी मिलकर बना रही जनता को मूर्ख

5 अक्टूबर ,रवि पथ :

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर एक बार फिर राजनीति में सक्रिय नजर आने लगे है। सोमवार को वह निसिंग की नई अनाज मंडी पहुंचे तो एडवोकेट लवप्रीत की अध्यक्षता में समर्थकों ने अशोक तंवर को निसिंग की अनाज मंडी में किसानों के बीच पहूँचने पर सिरोपा और तलवार भेंट की गई। बता दें कि अशोक तंवर खुद ट्रैक्टर चलाकर आयोजन स्थल पहूँच किसानों से मिले। जहां किसानों ने धान की फसल का उचित मुल्य नहीं मिलने व खरीद एजेंसियों द्वारा फसल नही खरीदने और गेट पास जैसी समस्याएं उनके सामने रखी। जिस पर तंवर किसानों को साथ लेकर मार्किट कमेटी कार्यालय पहुँचे इस दौरान किसानों ने बीजेपी सरकार मुर्दाबाद और कृषि कानून वापस लो के नारे लगाए। जहां पर मार्किट कमेटी सचिव सुमनलता और नायब तहसीलदार रामकुमार ने गेट पास को लेकर कहा कि सर्वर डाउन होने की वजह से गेट पास नहीं बन रहे हैं। फिर भी हम मैनुअल गेट पास दे रहे हैं। जिस पर किसानों ने कहा कि मैनुअल गेट पास का हमें कोई फायदा नहीं हो रहा है। जिसको लेकर तंवर ने कहा कि सर्वर डाउन का बहाना बनाकर गेट पास नहीं दिए जा रहे हैं। जिसके बाद मार्किट कमेटी सचिव सुमनलता ने किसानों को अा रही समस्याओं के निवारण के लिए उचित आश्वासन दिया। वहीं डॉ अशोक तंवर ने कांग्रेस व बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी व कांग्रेस पर हमलावर तंवर ने कहा कि आज ये दोनों बड़े दल आपस में मिल गए हैं और जनता को मूर्ख बनाक पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने के लिए ही किसानों पर ही ये तीन काले कृषि कानून थोपे गए हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता इनकी चालाकियों को समझने लगी है और इनका पर्दाफाश हो चुका है। वहीं बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बरोदा की जनता जिस भी पंचायती उम्मीदवार को आगे करेगी उसका समर्थन करेंगे। तंवर ने कहा कि ताज्जुब की बात ये है कि जनता बीजेपी को हराना चाहती, लेकिन कांग्रेस बीजेपी को जितवाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ये एक अच्छा संकेत नहीं है, जब सत्ता व विपक्ष आपस मे मिलकर जनता का मूर्ख बना रहे है। ऐसे में जनता अब प्रदेश में नए विकल्प की ओर देख रही है। ताकि इन दोनों दलों को आइना दिखाया जा सके। इस दौरान पवितर सिंह तोथड़, जासपाल सिंह मल्लही, गुरलाल सिंह, भाकियू के ब्लॉक प्रधान कुलदीप सिंह बब्बर, पुसमिन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, धारा सिंह और सैंकड़ों किसान व कार्यकर्ता मौजुद रहे।