शहीद स्मारक से आने वाली पीढिय़ों को मिलेगी राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा: दुष्यंत चौटाला

March 30, 2022

शहीद स्मारक से आने वाली पीढिय़ों को मिलेगी राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा: दुष्यंत चौटाला

हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली-रेवाड़ी नेशनल हाईवे की जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी: दुष्यंत चौटाला

केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा प्रदान की जा चुकी है स्वीकृति

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिंघानी में करीब ढाई करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शुभारंभ

सिंघानी से ढाणी राठी तक बनने वाली सडक़ का किया उप मुख्यमंत्री ने शिलान्यास

लोहारू, 30 मार्च  रवि पथ :

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिंघानी में बने शहीद स्मारक से आने वाली पीढिय़ों को राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, रेवाड़ी नेशनल हाई-वे बनने से प्रदेश में विकास के नए द्वार खुलेंगे, इसके साथ-साथ इस क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास होगा। केंद्रीय सडक़-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसकी जल्द ही डीपीआर बनेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उप मुख्यमंत्री  चौटाला बुधवार को गांव सिंघानी में शहीद स्मारक एवं पार्क के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री  चौटाला ने गांव सिंघानी से ढाणी राठी तक जाने वाली सडक़ मार्ग का शिलान्यास भी किया। उन्होंने गांव में सात लाख 38 हजार रुपए की लागत से बनी सामान्य चौपाल व 46.35 लाख रुपए की लागत से बने स्टेडियम और दस लाख रुपए की लागत से बने शहीद स्मारक एवं पार्क, नहर से जोहड़ तक 18.74 लाख रुपए की लागत से डाली गई पाईप लाईन कार्य, 35 लाख रुपए की लागत से भिवानी व सिवानी रोड़ के दोनों तरफ फुटपाथ, साढ़े आठ रुपए की लागत से ढाणी राठी से श्मशान घाट तक गली का निर्माण, पांच लाख रुपए की लागत से बने सामान्य चौपाल से हसनपुर रोड़ आदि परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान शहीदों को नमन करते हुए उप मुख्यमंत्री  चौटाला ने कहा कि सिंघानी क्रांतिकारी वीरों की एतिहासिक भूमि है। यहां के निवासियों के वीरता के अनेक किस्से प्रचलित हैं। उन्होंने कहा कि यहां के बहादुर लोगों ने नवाबी शासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और 23 लोगों ने नवाब के खिलाफ लड़ते हुए अपनी कुर्बानी दी।
सिंघानी के न्याय के कोठे की गौरव गाथा से भी कोई अपरिचित नहीं है, जहां पर सत्य व असत्य की पहचान की जाती थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की विकट परिस्थिति का सामना करते हुए विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नही रहने दी। जिला भिवानी में सडक़ों के निर्माण पर करीब 960 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्रवाई कर रही है। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों व गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए एक पोर्टल बना दिया गया है। पोर्टल पर गांव की समस्याएं लिख कर डाल सकते हैं। संबंधित अधिकारी फिजीबलिटी रिपोर्ट आने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान  चौटाला ने गांव के स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि लड़कियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। गीता-बबीता सहित अनेक लड़कियों ने देश-दुनिया में अपने क्षेत्र व प्रदेश ,देश का नाम रोशन किया। उन्होंने इस दौरान शहीद स्मारक प्रांगण में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  चौटाला ने गांव सिंघानी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की मॉडल लाईब्रेरी में पांच लाख रुपए ग्रांट देने की घोषणा की। इस लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें तथा कंप्यूटर रखे जाएंगे, जहां बच्चे अपनी तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने स्टेडियम में खेल का सामान उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। सिंघानी कार्यक्रम से पहले उप मुख्यमंत्री  चौटाला ने गांव नकीपुर का दौरा किया। यहां पर जेजेपी नेता देवेंद्र नकीपुर के निवास पर पहुंचे और कार्यकत्र्ताओं से मिले और उनकी समस्याओं को सुना।
कार्यक्रम के दौरान जेजेपी के जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया और लोक निर्माण व पंचायत विभाग द्वारा करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आयोजक निवर्तमान सरपंच सुरेंद्र राठी ने सभी अतिथि को स्वागत किया और गांव की तरफ से मांगपत्र प्रस्तुत किया और गांव में चकबंदी आदि से संबंधित मांगे रखी। कार्यक्रम में लोक कलाकार हिंद केसरी बाली शर्मा व उनके पुत्र अनुज शर्मा ने रागनी की प्रस्तुति से सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसडीएम जगदीश चंद्र, सीईओ जिला परिषद कुशल कटारिया, डीडीपीओ आशीष मान, तहसीलदार डॉजोधाराम भारद्वाज, नायब तहसीलदार गौरव,कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार व अजय राठी,बीडीपीओ रेनुलता, खंड शिक्षा अधिकारी धूप सिंह,आरएफओ, प्राचार्य रघवीर वर्मा, दादरी के जेजेपी जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, अलका आर्य, सतीश बेनीवाल, महेश चौहान, वजीर मान, राजेश माधवपुर, सेठी धनाना, महेंद्र गोकुलपुरा, सिलोचना पोटलिया, सुरेंद्र किलका, शंकर आहुजा, राजकुमार ओबरा, राजेश भारद्वाज, डॉ. जयबीर बूरा, प्रदीप गोयल, विकास लांबा, सुरेश शर्मा, अजय बरालू, प्रह्लाद राड़, सरपंच ओमबीर आर्य, पवन गोकलपुरा, राकेश सरपंच, किशन सैनी, मांगेराम चारण, सुभाष महता सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।