जिला परिषद्ï के वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया पूरी: उपायुक्त

June 29, 2021

जिला परिषद्ï के वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया पूरी: उपायुक्त

हिसार, 29 जून  रवि पथ

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद्ï वार्डो के आरक्षण का ड्रा निकाला गया। आरक्षण का ड्रा निकालने के उपरांत जिला परिषद्ï हिसार के सभी वार्डों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया के दौरान गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई। 4 वर्षीय जुड़वा बहनों निहारिका तथा अराध्या ने ड्रा की पर्चियां निकाली। वार्ड नं0 27 पिछड़ी जाति-क (महिला) तथा वार्ड नं0 19 पिछड़ी जाति-क(महिला के अलावा) के आरक्षण का ड्रा निकाला गया।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद्ï हिसार के सभी 30 वार्डो का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया हैं। जिसमें वार्ड नं0 10, 14 व 11 अनुसूचित जाति की महिला के लिए, वार्ड नं0 8, 16, 7 व 21 अनुसूचित जाति महिला के अलावा वार्ड नं0 27 पिछडी जाति की महिला तथा वार्ड नं0 19 पिछड़ी जाति महिला के अलावा आरक्षित किए गए है। जिला परिषद्ï के वार्ड नं0 2, 4, 6, 12, 15, 18, 20, 23, 25 व 29 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला परिषद्ï के वार्ड जो महिलाओं के अलावा आरक्षित हंै, उनमें वार्ड नं0 1, 3, 5, 9, 13, 17, 22, 24, 26, 28 व 30 शामिल हैं। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह, एसीयूटी पकंज, कृष्ण कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।