मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसान 17 अक्टूबर तक करवा सकते हैं पंजीकरण : उपायुक्त

October 14, 2021

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसान 17 अक्टूबर तक करवा सकते हैं पंजीकरण : उपायुक्त

हिसार, 14 अक्टूबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए एक बार फिर खरीफ फसलों के पंजीकरण का मौका देते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को खोल दिया गया है। किसान अपनी फसलों का पंजीकरण 17 अक्टूबर 2021 तक करवा सकते हैं।
उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अभी तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है, वे किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवा लें ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके अलावा किसान अपनी फसल से संबंधित शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना अति आवश्यक है। मेरी फसल-मेरा ब्योरा द्धह्लह्लश्च://द्घड्डह्यड्डद्य.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/ पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। पंजीकरण करते समय कोई समस्या है तो किसान कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं।