पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा गांव मंगाली में अमृत महोत्सव पर किया पौधारोपण

August 12, 2021

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा गांव मंगाली में अमृत महोत्सव पर किया पौधारोपण

हिसार, 12 अगस्त  रवि पथ :

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) द्वारा गांव मंगाली में अमृत महोत्सव के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व एसडीएम जगदीप सिंह ने पौधारोपण किया।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले को हराभरा बनाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा सडक़ों के किनारे, रजवाहों/माईनरों के आस-पास तथा खाली पड़ी भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का मानवीय जीवन में विशेष महत्व है। इनके बिना मानव जीवन अधूरा है। पेड़-पौधों के कारण ही मनुष्य को स्वच्छ ऑक्सीजन मिलना संभव हो पाता है। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए। तुलसी, शहतूत, पीपल, बरगद, नीम व अन्य फलदार पौधों से मनुष्य को ऑक्सीजन, छाया तथा फल मिलते हैं। इसलिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उसकी देखभाल करना भी सुनिश्चित करें। पेड़-पौधे मनुष्य से कुछ लेते नहीं, बल्कि सिर्फ देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी पेड़-पौधों की महत्ता को समझें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं, ताकि हमारा वातावरण शुद्ध रहे। इस अवसर पर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 20 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी से चंचल व रेनू रानी उपस्थित थीं।