आजाद सिंह अत्री ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मोजूदगी मे जजपा पार्टी ज्वाईन की

March 25, 2023

आजाद सिंह अत्री ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मोजूदगी मे जजपा पार्टी ज्वाईन की

साथ मे प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लगानी मोजूद रहे

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के नेता रहे सत्यवान हमायुपुर के दुखद निधन पर उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दी

रोहतक, 25 मार्च रवि पथ :

रोहतक में जननायक जनता पार्टी को उस समय और मजबूती मिली जब बीजेपी नेता एडवोकेट आजाद सिंह अत्री ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। आजाद सिंह अत्री के रोहतक स्थित आवास पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अत्री व उनके सभी समर्थकों का जेजेपी में स्वागत किया। साथ मे प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लतानी मोजूद रहे। जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण, किलोई हल्का प्रधान संदीप हुड्डा एवं जेजेपी लीगल सैल रोहतक प्रधान राजपाल देशवाल साथ मे मोजूद रहे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी साथियों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और इनके जेजेपी में आने से पार्टी को रोहतक जिले में और मजबूती मिली है।
बतादें कि आजाद सिंह अत्री 2005 मे इनेलो की टिकट पर किलोई से भुपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ा, वे रोहतक और झज्जर के जिला परिषद निर्वाचित सदस्य रहे, आल इंडिया गोड़ ब्राह्मण एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष रहे, वे सीएम विंडो शिकायत प्रकोष्ठ सदस्य रहे है। पार्टी में शामिल हुए सभी नए साथियों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है और पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे बखूबी निभाएंगे।
जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण ने कहा एडवोकेट आजाद सिंह अत्री को पार्टी मे पूरा मान सम्मान मिलेगा और उनके आने से रोहतक जिले मे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सरपंच एवं पार्टी के नेता रहे सत्यवान हमायुपुर के दुखद निधन पर उनके निवास स्थान पर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी और इस दुख को सहने के लिए भगवान से प्रार्थना की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नवीन जाखड़ के घर पर चाय प्रोग्राम मे पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
राजन बोहत के निवास स्थान पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चाय के प्रोग्राम पर पहुचे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जनसमस्याएं सुनी।
प्रवक्ता जिला रोहतक एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा ने बताया कि निम्नलिखित बलवान सुहाग, प्रदीप देशवाल, रविंद्र सांगवान, मीना मकड़ौली, संदीप हुड्डा, सुरेंद्र बल्हारा, राजेश सैनी, मनोज बालंद, जितेंद्र बल्हारा, संजय बल्हारा, रविंद्र बखेता,बलवान माजरा, सीना पहलवान, महेंद्र सुडाना, प्रवीण लांबा, जयपाल सासरौली, अमित माजरा, राजपाल देशवाल, राजेश राठी, अजय मलिक, राज कुमार सेठी, दीपक मलिक,महिपाल कारोर, आशीष अहलावत, अभिषेक देशवाल,अनिल नागर, रामसर पटवारी, पुलकित, जगदीश गहलावत, जय नांदल, अरविंद शर्मा, जतिन वालिया, विनय देशवाल, प्रवेश कंसाला, अमन हुड्डा, सरोज यादव, सुमन, संतोष, राकेश आदि मोजूद थे।