कांग्रेस अपने पुराने कर्मों का फल भुगत रही – डिप्टी सीएम

March 25, 2023

कांग्रेस अपने पुराने कर्मों का फल भुगत रही – डिप्टी सीएम

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का किसानों को मिलेगा मुआवजा – दुष्यंत चौटाला

पंजाब और हरियाणा के नागरिक खुशहाल भारत की रखते है सोच – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 25 मार्च रवि पथ :

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने पुराने कर्मों का फल भुगत रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करके राजनीतिक विरोधियों, क्षेत्रीय दलों को कमजोर करती थी और आज वही ये आरोप लगाती है तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा ? शनिवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोहतक में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से रूबरू थे।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह कोर्ट का फैसला है और कोर्ट जो भी फैसला सुनाए, उसका सम्मान होना चाहिए इसलिए इसकी आलोचना करना गलत है। उन्होंने कहा कि आज जो लोग न्यायिक प्रणाली की आलोचना कर रहे है, उनके जो इतिहास में कार्य रहे है, उन्हें वही भुगतना पड़ रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साल 2013 में हमने कांग्रेस के खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग करने की बात कही थी, आज कांग्रेस उस पर मुहर लगा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह मान रही है कि आज उन्हें अपने पुराने कर्मों का फल भुगतना पड़ रहा है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि या तो कांग्रेस इस फैसले के बाद बहुत ज्यादा घबरा गई है या फिर कांग्रेस को यह एहसास हो गया है कि अब उसका अंत आ गया है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में भी ऐसा मामला सामने आया था। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी की सदस्यता रद्द की गई थी लेकिन बाद में कोर्ट का निर्णय दोबारा आने के बाद सदस्यता रद्द करने का फैसला वापस लिया गया इसलिए राहुल गांधी के लिए भी अभी कोर्ट के रास्ते खुले है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हाल में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के लिए सरकार द्वारा गिरदावरी के आदेश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा गिरदावरी रिपोर्ट के बाद प्रदान किया जाएगा। सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है।

खालिस्तान और पंजाब के हालातों के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुछ लोगों की सोच देश की व्यवस्था को बिगाड़ने की हो सकती है लेकिन पंजाब और हरियाणा के आम नागरिकों की यही सोच है कि भारत खुशहाल रहे और हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में दोनों एजेंसियों ने समय से पहले कार्रवाई की है और व्यवस्था बिगड़ने से पहले कदम उठाए है।

गठबंधन से जुड़े एक सवाल के उत्तर में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पॉजिटिव सोच के साथ बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन चलता आ रहा है और आगे भी चलेगा। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव तैयारियों की बात है तो सभी राजनीतिक दलों को सभी 90 विधानसभा सीटों, 10 लोकसभा सीटों, सभी जिला परिषदों, सभी नगर निगमों और सभी ग्राम पंचायतों पर हमेशा रखनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी जगह तैयारी करना जरूरी होता है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्राम पंचायतों में ई-टेंडर प्रणाली के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार द्वारा पांच लाख रुपये तक के वर्ष में पांच कार्य करवाने की ई-टेंडर प्रणाली से छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें गांव के विकास के कार्य शुरू करवाएं। यदि कोई समस्या होती है तो सरकार द्वारा विचार विमर्श कर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महम क्षेत्र में लगभग 180 करोड़ रुपये की धनराशि से सड़कों का निर्माण करवाया गया है तथा जिला में जल निकासी के प्रबंधों के लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।