आदमपुर में जमानत बचाने के लिए जूझ रही कांग्रेस व अन्य पार्टियां : मनीष ग्रोवर

October 18, 2022

आदमपुर में जमानत बचाने के लिए जूझ रही कांग्रेस व अन्य पार्टियां : मनीष ग्रोवर

हुड्डा शासन में क्षेत्र से हुआ जमकर भेदभाव, अब किस मुंह से वोट मांग रहे कांग्रेसी

अपने को जननेता बताने वाले हुड्डा बाप—बेटा अपने ही क्षेत्रों में हार गये चुनाव

भाजपा शासन में आदमपुर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य जारी

हिसार रवि पथ :

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं भाजपा जिला प्रभारी मनीष ग्रोवर ने कहा है कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां जमानत बचाने के लिए जूझ रही है। अपने शासनकाल में आदमपुर क्षेत्र से भेदभाव करने वाले कांग्रेस के नेता आज अपने आप को इस क्षेत्र का हितैषी बताकर वोट मांगने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आदमपुर की जनता उन्हें मुंह नहीं लगा रही है।
मनीष ग्रोवर बुधवार को हिसार भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसके बल पर ये कह सके कि उन्होंने अपने शासनकाल में आदमपुर क्षेत्र में काम किया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के शासन में केवल आदमपुर की जमकर उपेक्षा हुई। न केवल विकास बल्कि इस क्षेत्र को नौकरियों व औद्योगिक क्षेत्र में पीछे धकेला गया ताकि इस क्षेत्र की उन्नति रूक जाए और इस क्षेत्र का नागरिक सम्पन्न न रहे। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल के शासनकाल में इस क्षेत्र में कपास व ग्वार गम की अनेक फैक्ट्रियां थी, जिससे क्षेत्र के किसानों को भी लाभ था और व्यापारियों को भी लेकिन हुड्डा सरकार की गलत नीतियों के कारण इनमें से अधिकतर इकाइयां या तो बंद हो गई है या फिर बंद होने के कगार पर पहुंचा दी गई। इसी तरह क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के लिए कोई योजना हुड्डा शासन में नहीं बनाई गई, जिसकी बदौलत आदमपुर क्षेत्र विकास में पिछड़ गया। आदमपुर को पिछड़ेपन की ओर धकेलने वाले कांग्रेस के नेता आज किस मुंह से इस क्षेत्र में वोट मांग रहे हैं, यह समझ से परे है। दूसरी तरफ भाजपा शासनकाल में आदमपुर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य जारी है और भव्य बिश्नोई के विधायक बनने के बाद क्षेत्र के विकास में चार—चांद लग जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीेपेन्द्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि दोनों बाप बेटा अपने आप को जन नेता बता रहे हैं लेकिन रोहतक व सोनीपत जिसे ये अपना गढ़ बताते थे, वहीं पर चुनाव हार गये। वास्तव में जन नेता चौ. देवीलाल व चौ. भजनलाल थे जो हरियाणा सहित किसी भी क्षेत्र में जाकर चुनाव जीत जाते थे। उन्होंने कहा कि हुड्डा शासन में किसानों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ, किसानों की जमीन कोड़ियों के भाव खरीदकर बड़ी—बड़ी कंपनियों को मोटे मुनाफे पर दे दी गई और आज ये अपने आप को किसान हितैषी बता रहे हैं। बालसमंद क्षेत्र में मुआवजा न मिलने पर किसानों द्वारा धरना शुरू किए जाने के सवाल पर मनीष ग्रोवर ने कहा कि मुआवजा आ चुका है लेकिन आदमपुर उपचुनाव के कारण लगी आचार संहिता की वजह से यह राशि किसानों के खातों में नहीं डाली जा सकी। हमने चुनाव आयोग से परमिशन मांगी है और यदि परमिशन मिल गई तो यह राशि किसानों के खातों में डाल दी जाएगी, मुआवजा मंजूर हो चुका है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया है, कोई स्कूल बंद नहीं किया और आम आदमी पार्टी इस मसले पर दुष्प्रचार कर रही है।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कमल का फूल खिलने की पूरी तैयारी कर चुका है। भाजपा—जजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत में कोई शक नहीं है बल्कि भाजपा—जजपा कार्यकर्ता जीत का अंतर बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। आदमपुर की जनता हर बार की तरह इस बार भी भाजपा की विकासात्मक व जनकल्याणकारी योजनाओं तथा अपने पारिवारिक सदस्य भव्य बिश्नोई का साथ देकर कांग्रेस, आप व अन्य दलों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि भव्य बिश्नोई की जीत को ऐतिहासिक बनाने व उन्हें एक लाख वोट पार करवाने के लिए भाजपा संगठन की रणनीति अनुसार पार्टी कार्यकर्ता अलग—अलग क्षेत्रों में प्रचार अभियान में लगे हैं। मतदाताओं से सीधा संपर्क साधकर उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासात्मक व जनकल्याण की योजनाओं से अवगत करवाकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस व अन्य दलों को सलाह दी कि वे जनता को गुमराह करना बंद करें क्योंकि अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र गर्ग, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।