रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर केन्द्र ने दी किसानों को बड़ी राहत : कैप्टन अभिमन्यु

October 18, 2022

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर केन्द्र ने दी किसानों को बड़ी राहत : कैप्टन अभिमन्यु

एक दिन पहले ही लाखों किसानों को भिजवाई किसान सम्मान निधि के तहत राशि

हिसार रवि पथ :

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा छह रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के तहत राशि ​भिजवाई थी और आज रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर बड़ी राहत प्रदान की है।
कैप्टन अभिमन्यु ने केन्द्रीय कैबिनेट एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार ने यह किसान हितैषी बड़ा कदम उठाया है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी और उन्हें फसलों का उचित भाव मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2125 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। इसी तरह जौ का समर्थन मूल्य 100 रुपये बढ़ाकर 1735 रुपये प्रति क्विंटल, चने का एमएसपी 105 रुपये बढ़ाकर 5335 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का एमएसपी 500 रुपये बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। उन्होंने बताया कि सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल तथा कुसुम का एमएसपी 209 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसान हित में आए दिन फैसले ले रही है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के तहत देश के लाखों किसानों के खातों में सीधे रूप से सम्मान निधि की राशि भिजवाई है। उन्होंने कहा कि आज तक किसी अन्य सरकार ने किसानों के हित में इतना बड़ा कदम नहीं उठाया परंतु नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने किसान वर्ग की समस्याओं व जरूरतों को सही ढंग से समझकर उनको बड़ी राहत प्रदान की है।