एचटेट की परीक्षा का पहला दिन, चाक-चौबन्द रही व्यवस्था

January 2, 2021

एचटेट की परीक्षा का पहला दिन, चाक-चौबन्द रही व्यवस्था

लेवल-3 की परीक्षा में बोर्ड चेयरमैन एवं बोर्ड सचिव व उडऩदस्तों ने किया प्रभावी निरीक्षण

हाई-टैक कंट्रोल रूम पर की गई मॉनिटरिंग

प्रदेशभर में 279 केन्द्रों पर सुचारू रूप से सम्पन्न हुई परीक्षा

भिवानी, 02 जनवरी, 2021 रवि पथ  :

प्रदेशभर में व्यापक पैमाने पर अभूतपूर्व प्रबन्धों के चलते आज लेवल-3 की परीक्षा निर्विघ्न व नकल-रहित सफलतापूर्वक संचालित हुई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की मॉनिटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से भिवानी के विधायक  घनश्याम सर्राफ व बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की स्पेशल टीमों द्वारा पूर्ण निगरानी रखते हुए नियंत्रण किया गया।
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ दी। अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा स्वयं भिवानी के परीक्षा केन्द्र वैश्य महाविद्यालय, रेलवे रोड़, भिवानी-01 व भिवानी-02, वैश्य मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लोहारू रोड़, भिवानी-08, 09 व 10 तथा आदर्श महिला महाविद्यालय, नजदीक हांसी गेट, भिवानी-06 व 07 का निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए जैमर, सी.सी.टी.वी. कैमरे व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आज लेवल-3 की परीक्षा 279 परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.)जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में कल 03 जनवरी को प्रात: कालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 1,05,481 अभ्यर्थी 351 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होगें। इस परीक्षा का समय 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा। इसके अतिरिक्त सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 73,633 अभ्यर्थी 259 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होगें, परीक्षा का समय 03:00 बजे से 05:30 बजे तक रहेगा।
बोर्ड सचिव  राजीव प्रसाद ने बताया कि हाई-टैक कंट्रोल रूम से लगातार प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं। प्रदेशभर के सभी उडऩदस्तों को सख्ती बरतने बारे निर्देश दिए गए तथा प्रदेश के सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए समन्वय बनाए रखा। इस दौरान कंट्रोल रूम में प्राप्त समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निवारण करवाया गया।
उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं के निरीक्षण हेतु प्रदेशभर में बोर्ड द्वारा 174 अति-प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त निदेशक, सैकेण्डरी शिक्षा विभाग, पंचकूला द्वारा 22 उडऩदस्तों का गठन किया गया है।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले तीन चरणों में तलाशी ली गई तथा कागजात की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश से पहले प्रथम चरण में उसकी मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई है और उसके बाद बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से अभ्यर्थियों की बाई आँख की स्क्रीनिंग करने के बाद तीसरे चरण में उनके कागजात जांचे गए हैं। सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी करवायी गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर व सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था की गई। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अति-प्रभावी उडऩदस्तों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई।
प्रो०(डॉ.) जगबीर सिहं व राजीव प्रसाद ने कल प्रविष्ट होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है तथा उनसे पुरज़ोर अपील करते हुए कहा कि वे धुंध के मौसम को देखत हुए परीक्षा आरम्भ होने से 2घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना सुनिश्चित करें व अनुचित साधनों के प्रयोग किए बिना परीक्षा दें और परीक्षा व शिक्षा की गरिमा बरकरार रखने में अपना योगदान दें।