किसानों को सर्व समाज के बाद सर्व धर्म का भी मिला समर्थन

January 1, 2021

किसानों को सर्व समाज के बाद सर्व धर्म का भी मिला समर्थन

विभिन्न धर्म समुदाय के लोगों ने लांधड़ी टोल पर पहुंचकर किया आंदोलनरत किसानों का किया समर्थन

हिसार, 01 जनवरी रवि पथ :

तीन काले कानूनों को रद्द करने व एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन को अब सर्व समाज के साथ साथ सर्व धर्म के लोगों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को लांधड़ी टोल प्लाजा के पास धरने पर बैठे किसानों का समर्थन करने के लिए विभिन्न धर्म समुदाय के लोग पहुंचे और किसान आंदोलन का तन मन धन से समर्थन करने की घोषणा की।
गुरूकुल आर्य नगर हिसार के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल की अगुवाई में धरनारत किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे मुस्लिम धर्मगुरू मौलवी अब्बास अली, सिख धर्म गुरू ग्रंथी मंदीप सिंह खालसा, ईसाई धर्म गुरू पादरी पास्टर आईपी मन, सनातन धर्म से पंडित रविकांत शर्मा, आर्य समाज से आर्य स्वाभिमान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ज्ञानेश्वर, सर्वोदय समाज सर्वोदय मंडल से धर्मवीर शर्मा, बौद्ध धर्म से धम्म प्रिय बौद्ध ने अपने अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए किसानों का पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही। वहीं एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दायर किए गए मुकदमों की निशुल्क पैरवी करने की घोषणा की। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान किसी एक वर्ग, जाति या समुदाय से नहीं, बल्कि मिट्टी में सोना उपजाने वाला हर खेतीहर किसानों की श्रेणी में आता है। लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार किसानों को धर्म समुदाय में बांटकर फूट डालो की नीति अपना रही है।

उन्होंने कहा कि आज का किसान वर्ग भाजपा की इस नीति का शिकार नहीं होंगे और किसानों को बर्बाद करने वाले कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। उन्होंने सभी धर्म समुदाय के लोगों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता को सामने रखते हुए भाजपा की फूट डालो राज करो नीति का विरोध करें तो एकजुटता का परिचय दें। इस मौके पर एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, पूर्व जेडएमईओ शैलेश वर्मा, बालादेवी खेदड़, शकुंतला जाखड़,होशियार खान, स्नेहलता निम्बल, संतोष जून, राजेंद्र सिहाग, डॉ पटेल सिंह, डेविड विक्टर, सत्यपाल शर्मा पूर्व एसई, राजेश भुटानी, अजय जोहर व जगदीश ज्याणी,आईना वर्मा एडवोकेट, स्वेता शर्मा एडवोकेट, केलापती देवी, रोहतास चौहान, साहिल लाडूना सहित अन्य गणमान्य व किसान मौजूद थे।