एचटेट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से करवाया जाएगा सम्पन्न : उपायुक्त

December 28, 2020

एचटेट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से करवाया जाएगा सम्पन्न : उपायुक्त

एचटेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

हिसार, 28 दिसंबर रवि पथ :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 2 व 3 जनवरी को आयोजित की जाने वाली एचटेट लेवल एक से तीन तक की परीक्षाओं के सफल संचालन व तैयारियों को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने एचटेट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव को ऑवर ऑल इंचार्ज तथा एसडीएम अश्वीर नैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे न केवल लगे होने चाहिए बल्कि प्रत्येक कैमरा चालू हालात में होना चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा आगामी 2 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए जिला में 28 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 22 हजार 349 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें लेवल तीन के 7295, लेवल दो के 8510 तथा लेवल एक के 6544 परीक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी मोबाईल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक डिवाईस लेकर नहीं जा सकते। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।


बैठक में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता प्रंबंध कर लिए गए हैं। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनके पहचान-पत्र जारी किए जाएं। इसके साथ-साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।