रणधीर सिंह धीरू बने लायंस क्लब बरवाला के प्रधान

रणधीर सिंह धीरू बने लायंस क्लब बरवाला के प्रधान

रवि पथ न्यूज़ :

लायंस क्लब बरवाला की मीटिंग स्थानीय बी.के. हस्पताल में प्रधान हरीश कथूरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विचार विमर्श करके लायंस क्लब का प्रधान रणधीर सिंह धीरू को बनाया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। रणधीर सिंह ने अपनी टीम में रहे पुराने साथी चार्टर मेंबर लायन जिले सिंह को सचिव व सोनू चोपड़ा को कोषाध्यक्ष बनाया है।  इससे पहले भी रणधीर सिंह धीरू जॉन चेयरमैन, रीजन चैयरमैन सहित अनेक पदों पर काम कर चुके हैं। 2008-09 में बरवाला क्लब के प्रधान भी रह चुके हैं।

जिन्होंने उस कार्यकाल के दौरान भी आँखों के ऑपरेशन कैम्प, रक्तदान शिविर, गरीब बच्चों में जर्सी वितरण कैम्प, क्लब पत्रिका आदि बहुत सहरानीय कार्य किये गए थे। इस मौके पर रणधीर सिंह धीरू ने सभी क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्लब ने जो जिम्मेवारी मुझे दी है मैं बैखुबी उसे निभाउंगा और आपकी आकांक्षाओ पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर प्रधान हरीश कथूरिया, चार्टर प्रधान डॉ अनंतराम, डॉ एस एस बैनिवाल, रणधीर सिंह धीरू, ज़िले सिंह, वीरभान मिड्डा, सुखदर्शन ढांडा, कुलदीप कुंडू, नवीन काठपाल, रोशन घणगस, सचिव विनोद रोहिल्ला, रिछपाल सिंह तूर, कोषाध्यक्ष सोनू चोपड़ा, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।