सुनो सरकार, मरीजों को डॉक्टर का इंतजार, इलाज के लिए धक्के खाने को विवश मरीज

June 29, 2021

सुनो सरकार, मरीजों को डॉक्टर का इंतजार, इलाज के लिए धक्के खाने को विवश मरीज

रेवाड़ी  रवि पथ :

सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के दावे करते नहीं थकती हो, लेकिन अगर भगवान रूपी चिकित्सकों के दिलों में मरीजों के प्रति सेवा का भाव ही ना हो तो सरकारी नीतियों को पलीता लगाने से आखिर कौन रोक सकता है।

दरअसल ये हाल कहीं और का नहीं, बल्कि रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर का है, जहां चिकित्सकों में शायद ना तो सरकार के आदेशों का ही कोई असर है और ना ही जिला उपायुक्त और स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों की परवाह।

यह सब यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि ये तस्वीरें इस बात की गवाह है कि यहां एक ही बीमारी के 3 चिकित्सक होने के बावजूद डॉक्टर सीट से नदारद मिलते हैं, जोकि अपने आपमे हैरान और परेशान करने वाली बात नजर आती है। ऐसे में मरीज अस्पताल की कतारों में खड़े होने और धक्के खाने को विवश हैं।

यह तस्वीर आज सुबह करीब 11:39 बजे की है, जब अपनी बीमारियों को लेकर काफी संख्या में मरीज ट्रामा सेंटर में हड्डी रोग विशेषज्ञ के यहां पहुंचे, लेकिन सीट पर उन्हें कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। ऐसे में सिवाय इंतजार करने के मरीजों के पास क्या रह जाता है।

मरीजों की माने तो यह कोई नई तस्वीर नहीं है, जब डॉक्टर सीट से नदारद हो। अक्सर उन्हें एक्स-रे, ओपीडी व अन्य जांच के लिए यूं ही धक्के खाने पड़ते हैं, लेकिन यहां उनकी सुनने वाला शायद कोई नहीं है और यही वजह है कि मरीजों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बना यह ट्रामा सेंटर केवल खानापूर्ति का “ड्रामा सेंटर” बनकर रह गया है।

अब देखना यह होगा कि क्या शासन और प्रशासन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा पाता है या फिर मरीजों को अपने इलाज के लिए यूं ही धक्के खाने को विवश होना पड़ेगा।