महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन कल चौधरी देवीलाल चौक पर: राजाराम गोलवा

August 8, 2021

महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन कल चौधरी देवीलाल चौक पर: राजाराम गोलवा

निजामपुर,  रवि पथ :

नांगल चौधरी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राजाराम गोलवा ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा श्रीमती किरण चौधरी जी एवं बहन श्रुति चौधरी जी के निर्देशानुसार 9 अगस्त को सुबह 10 बजे कांग्रेस जनों द्वारा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के चलते निजामपुर चौधरी देवीलाल चौक पर इकट्ठे होकर बीडीपीओ ब्लाक तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।

राजाराम गोलवा ने बताया कि 9 अगस्त भारत के स्वाधीनता संग्राम का एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इसी दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू आदि अन्य महान नेताओं के नेतृत्व में “अंग्रेजों भारत छोड़ो ” आंदोलन का आगाज किया गया था। हमे आज कर इस दौर में इस दिन की महत्वता को याद रखते हुए नई पीढ़ी को इसके बारे में अवगत करवाना है।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये, कृषि विरोध तीन काले कानूनों, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, पट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों व अन्य चीजों के खिलाफ आमजन को अवगत करवाते हुए विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी साथी कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस रोष प्रदर्शन का हिस्सा बनें व भाजपा सरकार के इस तानाशाही रवैये को आमजन तक पहुंचाने की कोशिश करें। सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त है। जब-जब युवाओं को अनेकों बार पेपर लीक करवा कर अनेकों भर्तियां रद्द करवाने का काम किया जिससे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से मन तोड़ने का काम किया समस्त युवाओं में बीजेपी के खिलाफ पूर्ण रूप से विरोधाभास उत्पन्न हो रहा है। हाल ही में आज हरियाणा पुलिस के पेपर लिककरवा कर सरकार के ब्यूरोक्रेसी निम्न स्तर पर फेल होने का काम किया युवाओं की मेहनत बेकार गई अनेक बेरोजगार युवा इसका विरोध करते हैं हम सभी साथी घोर विरोध  करते है।