सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आदमपुर में किया तूफ़ानी प्रचार

October 19, 2022

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आदमपुर में किया तूफ़ानी प्रचार

दीपेन्द्र हुड्डा ने चंदन नगर में काँग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया

हिसार में दर्जनों लोगों ने जेजेपी छोड़कर काँग्रेस का दामन थामा

जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही, दूसरी पार्टियां छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वालों की तादाद बढ़ती जा रही – दीपेन्द्र हुड्डा

आदमपुर में जनता ने दूसरी पार्टियों की जमानत जब्त कराने का मन बना लिया है- दीपेन्द्र हुड्डा

कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेंगे- दीपेन्द्र हुड्डा

दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव सलेमगढ़, घुड़साल, बगला, काबरेल, सीसवाल, जाखोद खेड़ा में चुनावी जनसभाएं की

हिसार, 19 अक्टूबर  रवि पथ :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज आदमपुर में तूफ़ानी प्रचार किया। उन्होंने चंदन नगर में आदमपुर उपचुनाव के लिए स्थानीय लोगों की मौजूदगी में काँग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 नवंबर के बाद पूरा आदमपुर जय प्रकाश जी की जीत के साथ कांग्रेसमय हो जायेगा। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, आम आदमी पार्टी छोड़कर काँग्रेस में शामिल होने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। आज हिसार में हांसी मार्किट कमेटी के चेयरमैन सूबेदार राम कुमार मलिक, हिसार JJP युवा जिला महासचिव परमिंदर मलिक अपने अनेक समर्थकों के साथ और JJP नेता व ऑटो यूनियन के प्रधान प्रताप सिंह सुतार अपने साथियों राजकुमार, सोमवीर, पवन गोदारा, रमेश मिस्त्री, मोहित, हितेश, अखिल, साहिल, आशीष, जयसिंह, दीपक आदि के साथ JJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि आदमपुर में सिर्फ कांग्रेस ही नजर आ रही है। जनता ने दूसरी पार्टियों की जमानत जब्त कराने का मन बना लिया है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने आज गाँव सलेमगढ़, घुड़साल, बगला, काबरेल, सीसवाल, जाखोद खेड़ा में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं की। उनकी जनसभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ से काँग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं और प्रदेश के युवा रिकार्ड बेरोजगारी झेलने को मजबूर हैं। मौजूदा सरकार प्राईवेटाईजेशन की तरफ बढ़ रही है। आठ साल से कोई भर्ती नहीं निकाली उलटे शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया, स्कूल बंद कर दिये। कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेंगे। जो प्रदेश 2014 से पहले हुड्डा सरकार के समय रोजगार देने में सबसे आगे था वो आज बेरोजगारी दर में सबसे आगे है। न कोई नया निवेश हुआ, न रोजगार आया। हरियाणा में घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का राज चल रहा है। भर्तियों के नाम पर पेपर लीक, परीक्षा रद्द, फर्जीवाड़ा और घूसखोरी चल रही है। ऐसी सरकार हरियाणा के लोगों ने पहली बार देखी जिसने हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। इस सरकार ने स्कूली बच्चों को कक्षाओं में बैठने की बजाय धरने पर बैठने को मजबूर कर दिया।