आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा और वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर के साथ की प्रेस वार्ता

October 19, 2022

आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा और वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर के साथ की प्रेस वार्ता

सवालों की श्रृंखला में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने पूछे कुलदीप बिश्नोई से सवाल

कुलदीप बिश्नोई की विधानसभा में उपस्थिति 20 प्रतिशत से भी कम : सतेंद्र सिंह

कुलदीप बिश्नोई ने सांसद विकास निधि से आदमपुर में कितने विकास कार्य किए : सतेंद्र सिंह

भव्य की शैक्षणिक योग्यता बताएं कुलदीप बिश्नोई : सतेंद्र सिंह

500 करोड़ के प्रोजेक्टों से किस गांव में सड़कें, स्कूल और अस्पताल बनाए  जायेंगे : सतेंद्र सिंह

विपक्ष में रहते हुए 300 करोड़ के विकास कार्यों करवाने का ब्यौरा दें कुलदीप बिश्नोई : सतेंद्र सिंह

कुलदीप बिश्नोई की बीजेपी से पहले की सांठगांठ : डॉ. अशोक तंवर

दबे, पिछड़े और वंचित समाज में आम आदमी पार्टी के प्रति गजब उत्साह : अनुराग ढांडा

आदमपुर मंडी, 19 अक्टूबर, 2022 रवि पथ :

लंबे समय से कुलदीप बिश्नोई आदमपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीसवाल गांव में आए थे। उन्होंने कहा था कि कुलदीप बिश्नोई एकमात्र विधायक हैं जिनकी विधानसभा में उपस्थिति 20 प्रतिशत से भी कम है। ये बात आम आदमी पार्टी के आदमपुर विधानसभा के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही। उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि वे आदमपुर की जनता के सवाल पूछने का काम कुलदीप बिश्नोई से कर रहे हैं। उनके सवाल हैं कि एमपी लेड (सांसद निधि) फंड से कितना आदमपुर का विकास किया और कितने से बाकि के आठ हलकों में विकास करवाया। जनता ये जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे कितना फंड वापस चला गया, उसकी भी जानकारी दें।

उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता की तरफ से उनका दूसरा सवाल भव्य बिश्नोई की शैक्षणिक योग्यता को लेकर है। उन्होंने कहा कि वे अक्सर कहते हैं कि भव्य की शैक्षणिक योग्यता से आदमपुर हल्के को बड़ा फायदा होगा। कुलदीप बिश्नोई उनके बेटे की शैक्षणिक योग्यता जनता को बताने का काम करें।

आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से तीसरा सवाल पूछा और कहा कि कुलदीप बिश्नोई कहते हैं 500 करोड़ के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। आदमपुर की जनता ये जानना चाहती है कि किस गांव की सड़कें बनेंगी, किस गांव में स्कूल बनेंगे और किस गांव में अस्पताल बनेंगे।

उन्होंने चौथा सवाल दागते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई कहते हैं कि 300 करोड़ से ज्यादा का काम वे आदमपुर में करवा चुके हैं। इसके बारे में जानकारी देने का काम करें, इन पैसों से आदमपुर में कहां विकास हुआ है।

वहीं उन्होंने आखिरी सवाल पूछते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई कहते हैं आने वाले समय में 900 करोड़ रुपए के कार्य करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता जानना चाहती है कि ये 900 करोड़ के कार्यों में उनके गांव के विकास कार्य होंगे या ये सिर्फ चुनावी बातें हैं।

वहीं वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए 300 करोड़ के विकास कार्य करवाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमएलए को एक पैसा भी विधायक निधि के तहत नहीं दिया जाता। वहीं अगर कुछ पैसा खर्च भी हुआ था तो क्या कुलदीप बिश्नोई की बीजेपी से सांठगांठ पहले से ही थी।वहीं उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में आदमपुर का जिक्र करने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है, प्रदेश सरकार जानबूझ कर इन चीजों का जिक्र कर रही है।

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हल्के के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति गजब उत्साह है। उन्होंने कहा कि दबे, पिछड़े और वंचित समाज में आम आदमी पार्टी के प्रति जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की खुला समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के पैसों के अहंकार ने गरीब तबके को बिल्कुल हाशिए पर ला कर खड़ा कर दिया।