ओमप्रकाश धनखड़ ने की रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात

December 12, 2019

ओमप्रकाश धनखड़ ने की रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात

क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की गति तेज करने का किया अनुरोध

रेल मंत्री ने कहा कोका हाल्ट और फरुखनगर वाया झज्जर चरखी दादरी रेल लाइन का काम रेलवे की प्राथमिकता में शामिल

झज्जर,12 दिसंबर रवि पथ ब्यूरो

पूर्व कृषि मंत्रीमप्रकाश धनखड़ ने वीरवर को रेल मंत्री पीयूष गोयल से उनके  कार्यालय में मुलाकात की। पूर्व कृषि मंत्री धनखड़ ने रेल मन्त्री के समक्ष फरुखनगर वाया झज्जर चरखी दादरी रेल लाइन और रेवाड़ी -रोहतक रेल मार्ग पर कोका गावं में रेलवे हाल्ट सहित क्षेत्र की अन्य रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की । श्री धनखड़ ने रेल मंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को और तेज गति प्रदान करने व लोगों के हित में फरुखनगर वाया झज्जर चरखी दादरी रेल लाइन और कोका हाल्ट के कार्य को जल्द पूरा करना जरूरी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पूर्व मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि रेलवे से सबंधित इन दोनों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जायेगा। रेल मंत्री ने कहा कि इन दोनों रेल प्रोजेक्ट के अतिरिक्त केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ प्रस्तावित रेल प्रोजेक्ट को भी जल्द शुरू किया जायेगा। रेल मंत्री ने कहा कि धनखड़ साहब की मांग पर रेलवे ने इन प्रोजेक्ट पर कार्य करने की योजना तैयार की है। श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि रेलवे द्वारा रेल प्रोजेक्ट करते ही इस क्षेत्र के विकास की लाइफलाइन साबित होंगे। पूर्व मंत्री धनखड़ ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास को धीमा नहीं होने देंगे। बादली हलके सहित इस क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश की ओर से तैयार हुए सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करवाया जायेगा। धनखड़ ने कहा कि सिलानी में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सिंकन्दरपुर सहित आसपास के गांवों की मांग पर अंडर पास मंजूर करवा दिया है। धनखड़ ने कहा कि मेरा प्रयास है कि यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विकास की धुरी बनकर उभरे। फ़ोटो कैप्शन: दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से क्षेत्र की रेल परियोजनाओं को लेकर मुलाकात करते हुए पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़।