चालक मोबाइल में डिजि लॉकर खोलकर पुलिस को दिखा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस

December 12, 2019

डिजि लॉकर में सहेजकर रखें अपने जरूरी दस्तावेज
डिजि लॉकर के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए सरकार ने सभी जिलों को पत्र लिखा
चालक मोबाइल में डिजि लॉकर खोलकर पुलिस को दिखा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस
हिसार, 11 दिसंबर रवि पथ
नागरिकों को अपना जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और शैक्षणिक दस्तावेज जैसे विभिन्न प्रकार के जरूरी कागजात साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है। वे इन्हें डिजि लॉकर एप में सुरक्षित करके प्रमाणिक रूप से आवश्यकता अनुसार इनका उपयोग कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किए गए डिजि लॉकर एप के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को पत्र लिखा है।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि भारत सरकार के संचार एवं आईटी मंत्रालय द्वारा प्रबंधित डिजि लॉकर नामक वेबसाइट आधारित सेवा के जरिए उपयोगकर्ता अपने जन्म प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड तक तमाम दस्तावेजों को ऑनलाइन सहेज कर रख सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए उपयोगकर्ता के पास भारत सरकार द्वारा प्रदत आधार कार्ड होना चाहिए। अपना आधार नंबर डालकर कोई भी व्यक्ति अपना डिजि लॉकर खोल सकता है और अपने जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रख सकता है। वाहन चालक यातायात पुलिस द्वारा मांगने पर अपने मोबाइल में डिजि लॉकर एप खोलकर इसमें सहेजकर रखा गया ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं। पुलिस द्वारा इसे स्वीकृत करना होगा।
उन्होंने बताया कि इस एप की खास बात यह भी है कि एक बार अपने दस्तावेज स्कैन करके डिजि लॉकर में अपलोड करने के बाद नागरिक अपने जरूरी दस्तावेज या प्रमाणपत्र के स्थान पर अपने डिजि लॉकर का लिंक (यूआरएल) दे सकते हैं। भारत के संचार एवं आईटी मंत्रालय की शाखा इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा यह वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सेवाएं देने के लिए तैयार की गई है। इस वेबसाइट पर खाता खोलना, अपने दस्तावेज अपलोड करना और उनका उपयोग करना पूरी तरह से निशुल्क है।
उपायुक्त ने बताया कि किसी भी सरकारी विभाग में अथवा नौकरी के लिए जहां दस्तावेजों व प्रमाणपत्रों की प्रमाणित फोटोस्टेट कॉपी देना अनिवार्य होता है, वहां नागरिक अपने डिजि लॉकर का लिंक दे सकते हैं। इसके पश्चात आवेदक के दस्तावेजों की पड़ताल करना विभाग की जिम्मेदारी होगी। इस सुविधा का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही ले सकते हैं जोकि आधार नंबर के माध्यम से इस सेवा से जुड़े होते हैं। डिजिटल लॉकर अधिकृत उपभोक्ताओं व एजेंसियों को किसी भी समय और कहीं भी अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से अपलोड और साझा करने की सहुलियत देता है।
श्री मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश की उत्साहजनक भागीदारी हो रही है। अब प्रदेश सरकार ने डिजिटल भारत कार्यक्रम को और अधिक गति व विस्तार देने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। अभियान के अंतर्गत आमजन को डिजि लॉकर के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें इसके फायदों से परिचित करवाया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को भी डिजि लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।