फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से नकदी छीनने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 3 आरोपी काबू

January 25, 2024

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से नकदी छीनने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 3 आरोपी काबू

कैथल, रवि पथ :

छीनाझपटी के मामलो को अंजाम देने वाले अपराधियों पर एसपी उपासना द्वारा शिकंजा कसने के आदेश दिए गए है। इस कड़ी में साकरा के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से नकदी छीनने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव करोड़ा निवासी गौरव की शिकायत अनुसार वह फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। उसके साथ मूंदड़ी निवासी बलविंद्र भी नियुक्त है। दोनों कैश कलेक्शन का काम करते हैं। सोमवार को वह और बलविंद्र कैश कलेक्शन के लिए बाइक पर सवार होकर गांव में गए थे। बाइक को बलविंद्र चला रहा था और वह पीछे बैठा था। वे शाम 5:40 बजे गांव साकरा के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन युवक आए। आरोपियों ने उनकी बाइक रोक ली। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसे व बलविंद्र को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी बैग छीनकर फरार हो गए, जिसमें 98 हजार 950 रुपए थे। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एचसी तरसेम कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव रसीना निवासी सलीम, राहुल व नीरज को काबु कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 17 हजार 250 रुपए बरामद किए गए है। सभी आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags: , , , , ,