विधानसभा हांसी एक नजर- ताजा खबर

January 25, 2024

हांसी/  रवि पथ :

रेलवे स्टेशन बिजली घर से जुड़े इलाकों में आज 4 घंटे बंद रहेगी बिजली

33 केवी पावर हाउस रेलवे स्टेशन से चलने वाले 11 केवी हिसार रोड अर्बन व 11 केवी समाधा एपी फीडर, 11 ढाणी राजू फीडर, रूप नगर में 25 जनवरी को 33 केवी लाइन की मरम्मत कार्य के लिए दोपहर 1:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि इस दौरान अंबेडकर कॉलोनी, शिव नगर कॉलोनी, नंद कॉलोनी, तोशाम रोड, हिसार रोड एरिया, रूप नगर, वकील कलोनी, बोगा राम कलोनी, ढाणी राजू, ठाकरिया, ढाणी पुरिया, मोरपुरा, प्रेमनगर, देपल, मामनपुरा व खेतों के इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

 

हांसी

गवर्नमेंट कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने मॉडल के जरिए दिखाई प्रतिभा

राजकीय महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग, भूगोल, रसायन, भौतिक शास्त्र व मनोविज्ञान विभाग द्वारा सामूहिक रूप से इंटर डिपार्टमेंट विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें वेब चैट एप्लिकेशन, सोलर पॉवर इरीगेशन, रिमोट सेंसिंग, ग्रीन एनर्जी व फंक्शन ऑफ आइज आदि वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी में 15 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीमों में प्रथम स्थान कंप्यूटर विभाग से बीसीए फाइनल के अमन व साहिल का वेब चैट एप्लिकेशन मॉडल, भूगोल विभाग से श्याम लाल व लता रानी, रसायन विभाग से शीनम व मुस्कान, भौतिक शास्त्र विभाग से प्रमोद व निखिल व मनोविज्ञान विभाग से मंजू व सौरभ के मॉडल विजेता रहे। सभी विभागों के प्रथम स्थान पाने वाली टीमें 27 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में आयोजित होने वाली अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में कॉलेज की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवित्र मोहन शर्मा ने सभी टीमों से उनके मॉडल की जानकारी ली तथा विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर प्रो. शामेंद्र बामल, डॉ. राज कुमार, प्रो. किशन पाल, डॉ. जोगेंद्र सिंह, शिव रत्तन, डॉ. बंता सिंह जांगड़ा, अनिल कुमार, डॉ. सुमन मलिक, डॉ. कपिल कुमार, लेफ्टिनेंट सोमबीर, विजय राणा, महेंद्र सिंह, डॉ. अल्का, प्रियंका पूनिया, डॉ. पवन सैनी, सुदेश, डॉ. मधुलिका, डॉ. अंजू जैन, उमा शर्मा, प्रियंका, सत कुमार, सुशील कुमार, रविकांत, पूनम आदि उपस्थित रहे।

Tags: , , , , , ,