सीनियर सैकेण्डरी एवं डी.एल.एड. की परीक्षा में नकल के 34 मामले दर्ज

November 11, 2020

सीनियर सैकेण्डरी एवं डी.एल.एड. की परीक्षा में नकल के 34 मामले दर्ज

भिवानी, 11 नवम्बर, 2020 रवि पथ  :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित करवाई जा रही सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) रसायन विज्ञान/लेखाशास्त्र/लोक प्रशासन विषय एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) DE-106 ( Proficiency & Pedagogy of Environmental Studies) विषय की अक्तूबर-2020 परीक्षा में नकल के 34 मामले दर्ज किये गये, जिसमें  सीनियर सैकेण्डरी के 25 व डी.एल.एड. के 09 नकल के केस शामिल है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उडऩदस्तों द्वारा जिला सोनीपत के परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल का 01 केस पकड़ा।


उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला – भिवानी, फरीदाबाद, हिसार, झज्जर, सोनीपत एवं नूंह  के परीक्षा केंद्रों में नकल के 07 केस पकड़े।  बोर्ड सचिव  के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- झज्जर, महेन्द्रगढ़, पानीपत एवं सोनीपत के परीक्षा केन्द्रों में नकल के 04 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा नकल के 09 मामले दर्ज किए गए तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 13 मामले पकड़े।
उन्होंने आगे बताया कि आज सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) के 22 परीक्षा केन्द्रों  पर लगभग 1 हजार 575 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। इसी प्रकार डी.एल.एड.(नियमित/रि-अपीयर) के 93 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 14 हजार 560 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए। यह परीक्षाएं नकल रहित सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई हैं।