सैनिक सम्मान के साथ पवन कुमार को दी अंतिम विदाई

November 11, 2020

सैनिक सम्मान के साथ पवन कुमार को दी अंतिम विदाई

हजारों ग्रामीणों ने किया शहीद पवन कुमार की शहादत को नमन

सांसद धर्मबीर सिंह, एसडीएम महेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह व पूर्व विधायक शशि रंजन परमार सहित हजारों लोगों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

भिवानी, 11 नवंबर रवि पथ :

दार्जलिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान पवन कुमार को बुधवार को उनके पैतृक गांव दिनोद में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी और उनको सुपुर्द-ए- खाक किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से उपमंडल अधिकारी ना.महेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक सदर वीरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह भी दिनोद पहुंचे और शहीद पवन कुमार को नमन किया। इससे पहले बीएसएफ वाहन में तिरंगे में लिपटे शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर को गांव के चारों तरफ घुमाया गया।
गांव दिनोद निवासी बलवान सिंह के पुत्र बीएसएफ जवान पवन कुमार दार्जलिंग में तैनात थे। तैनाती के दौरान ही उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। बुधवार को बीएसएफ के वाहन में शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर सुबह करीब नौ बजे भिवानी शहर में पहुंचा। यहां से हजारों युवाओं के काफिले के साथ उनको गांव दिनोद ले जाया गया। शहीद पवन अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, पवन तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारों के साथ बीएसएफ का वाहन गांव दिनोद में पहुंचा।
गांव में प्रवेश करने के साथ ही पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर ग्रामीणों ने फूलों की बरसात कर उनको नमन किया। इसके बाद बीएसएसफ की गाड़ी को गांव के चारों तरफ घुमाया गया। इस दौरान भी हजारों युवाओं ने पवन कुमार की शहादत को नमन किया। पवन को नमन करने वालों की भीड़ इतनी अधिक थी कि गांव के चारों तरफ से घर तक पहुंचने में एक घंटा से भी ज्यादा समय लगा। गलियों में सैंकड़ों महिलाओं, बच्चों व नौजवानों ने पवन कुमार पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बीएसएफ वाहन के आगे-आगे युवाओं की गाड़ी चल रही थी, जिस पर बंदेमातरम, मेरा रंग दे बसंती चौला और संदेश आते हैं आदि देशभक्ति गीत चल रहे थे। हर बच्चे, बूढ़े और जवान में देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही है। गांव के चारों तरफ घूमने के पश्चात पवन कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर पर ले जाया गया।
गांव दिनोद से कोहाड़ जाने वाले सडक़ मार्ग पर तालाब के पास पवन कुमार के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दिल्ली से छावला कैंप से आई बीएसएफ की टुकड़ी ने शहीद पवन कुमार को अपने शस्त्र झुकाकर व हवा में गोली दागकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस दौरान पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, जिला सैनिक बोर्ड से कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह, गांव के सरपंच राजपाल सिंह, जिला पार्षद मनोज यादव, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, हरि सिंह सांगवान, दिलबाग सिंह नीमड़ी, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान, पूर्व सरपंच विनोद कुमार, सूबेदार अतर सिंह, मन्नू नंबरदार, एडवोकेट राजेश जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने पवन कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

स्थानीय शहरी निकाय के निदेशक ने वीसी के माध्यम से की कार्यों की समीक्षा
वीसी के दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने भी दिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश
भिवानी, 11 नवंबर। स्थानीय शहरी निकाय के निदेशक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से नगर परिषद और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ स्वनिधि योजना, एनयूएलएम, प्रोपर्टी टैक्स, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एनजीटी के निर्देशों बारे में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
वीसी के दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निपटारा करें। समस्या का निपटारा करने के बाद पोर्टल को अपडेट करें। उन्होंने कहा कि गृह कर की रिकवरी के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता के लिए डोर-टू डोर नियमित रूप से कचरा कलेक्शन किया जाए। उन्होंने कहा कि डंपिंग प्वाइंट वाले स्थानों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही लोगों को समझाएं कि वे जगह-जगह कचरा न फेंके।
उपायुक्त श्री आर्य ने एनयूएलएम के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर को लाभ दिलाएं और पात्र व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से ऋण सहायता मुहैया करवाएं ताकि वे कोई कार्य शुरु कर अपना रोजगार चला सकेंं। इस दौरान एनयूएलएम से जिला प्रबंधक ज्योति पांचाल ने बताया कि स्वनिधि योजना के तहत विशेष शिविर भी लगाए गए हैं, जिनमें स्ट्रीट वेंडर से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि अब तक भिवानी से 438 आवेदन आए हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को दस-दस हजार रुपए की ऋण सहायता मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा स्व रोजगार योजना के तहत भी पात्र व्यक्तियों को बैंक के माध्यम से दो-दो लाख रुपए की ऋण सहायता मुुहैया करवाई जा रही है।

जिले में बुधवार को 81 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
भिवानी, 11 नवम्बर। जिले में बुधवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव का कोई केस नहीं मिला है। वही जिले में बुधवार को 81 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हंै। अब तक जिले में कुल 4461 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हंै, जिसमें से 3936 ठीक हो चुके हंै। अब जिले में कोरोना के 453 एक्टिव केस हंै। खबर लिखे जाने तक बुधवार को जिले से 900 सैम्पल लिए जा चुके हंै।
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि जिले में बुधवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव का कोई केस सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह विभाग द्वारा जारी किए गए हैल्पलाईन नम्बर या उनके घर पर जा रही टीम के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है।
डॉ. गहलावत ने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डाक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुंह पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोएं। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर नं. 01664242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन नं. 7015077108, 108 पर सम्पर्क कर सकता है।

वेबीनार के माध्यम से सीजेएम शिखा ने दिए जरूरी निर्देश
भिवानी, 11 नवंबर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार एक वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वेबीनार में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिखा ने विधवा महिलाओं के अधिकार एवं सुरक्षा तथा दीपावली को लेकर जरूरी निर्देश दिए। भिवानी एवं दादरी के पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी वेबीनार से जुड़े।
वेबीनार के माध्यम से सीजेएम शिखा ने कहा कि विधवा महिलाओं एवं बेसहारा महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता में यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो उसको दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि विधवा व बेसहारा महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दरखास्त खिलने बारे, आधार कार्ड बनवाने बारे, पेंशन बारे तथा अन्य दस्तावेज के बारे महिलाओं की मदद की जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जिला में वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें एक ही छत के नीचे महिलाओं को सभी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा एक कानूनी सहायता केंद्र की स्थापना की गई हैं, जिसमे एक महिला पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहेगी, जो विधवा महिलाओं व बेसहारा महिलाओं की हर सम्भव मदद करेगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली पर पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगाया है, ऐसे में सुरक्षित दीपावली बनाएं। उन्होंने कहा कि कैंपों में सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग उनका फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को पेंशन योजनाओं की जानकारी दें। महिलाओं को उनसे संबंधित योजनाओं के बारे में बताएं।