उपायुक्त उत्तम सिंह ने एमसीएमसी कक्ष का किया औचक निरीक्षण

October 27, 2022

उपायुक्त उत्तम सिंह ने एमसीएमसी कक्ष का किया औचक निरीक्षण

कमेटी के सदस्यों को विज्ञापनों/प्रचार-प्रसार पर निगरानी रखने की दी हिदायत

हिसार, 27 अक्टूबर रवि पथ :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कार्यालय में आदमपुर उप-चुनाव के लिए बनाए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष का औचक निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष एवं मीडिया सेंटर में चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के विज्ञापनों/प्रचार एवं प्रसार की सूचना को अपडेट रखने की हिदायत दी। उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से दिए जाने वाले विज्ञापनों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। यदि कोई विज्ञापन चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुरूप नहीं पाया जाता तो उसके संदर्भ में तुरंत संबंधित उम्मीदवार को नोटिस दिया जाए और पेड न्यूज/विज्ञापन की स्थिति में खर्चें को दर्ज किया जाए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के द्वारा सोशल मीडिया पर किए जाने वाले प्रचार एवं प्रसार पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग के कलाकारों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम संघनात से चलाए जाए। इस अवसर पर डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंह सैनी, एमसीएमसी कमेटी के सदस्य विरेंद्र वर्मा व सूचना प्रसारण मंत्रालय से दौलत राम तथा चुनाव कार्यालय से सहायक स्नेह कुमार भी उपस्थित थे।