आदमपुर उप-चुनाव को लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निकाला गया फ्लैग मार्च

October 27, 2022

आदमपुर उप-चुनाव को लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निकाला गया फ्लैग मार्च

उपायुक्त उत्तम सिंह ने संवेदनशील व अति-संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की

हिसार, 27 अक्टूबर रवि पथ :

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए वीरवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया। विशेषकर संवेदनशील व अति-संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। जिला उपायुक्त उत्तम सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने गांव आदमपुर में बूथ नंबर 69 से 71 तक के संवेदनशील, गांव सदलपुर के बूथ नंबर 26 से 29 तक के संवेदनशील व क्रिटिकल बूथ नंबर 34, गांव दड़ौली के बूथ नंबर 47 से 49 तक के संवेदनशील क्षेत्र, गांव मोडा खेड़ा के एसएसटी नाका, गांव घुड़साल में राज्य स्तरीय नाका, गांव बगला व काबरेल, सलेमगढ़ के बूथ नंबर 140 से 142 (संवेदनशील/अति-संवेदनशील), गांव खारिया के बूथ नंबर 151, डोभी के बूथ नंबर 154, गांव बालसमंद के संवेदनशील बूथ नंबर 168, 175, 176 तथा बूथ नंबर 167 से 176 के अति-संवेदनशील इलाकों तथा मुख्य बाजारों का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त उत्तम सिंह ने क्षेत्र के मौजिज लोगों से बात कर उप-चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन व पुलिस बलों का सहयोग करने की बात कही। फ्लैग मार्च में पुलिस, बीएसएफ, सशस्त्र पुलिस, प्रथम वाहिनी के सुरक्षा बलों की टुकडय़िों के जवानों के साथ पुलिस के डीएसपी, थाना प्रभारी सहित चुनाव डयूटी से संबंधित अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
जिला उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है और उन्हें विभिन्न स्तर का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका हैं। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव सम्पन्न करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से बचना चाहिए, अन्यथा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, इसलिए सभी मतदाता बिना किसी भय के मतदान करें। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक के नारायण चंद, थाना प्रबंधक सुखजीत सिंह मनदीप सिंह महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।