विधानसभा आदमपुर एक नजर- ताजा खबर

March 2, 2024

आदमपुर/रवि पथ :

सोशल मीडिया ने बदला ई-कॉमर्स उद्योग का स्वरूप

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में चल रही अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में एमबीए के विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों से जुड़े शोध पत्र प्रस्तुत किए। इसमें सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स, पर्यावरण प्रदूषण और सांस्कृतिक विषयों पर शोधार्थियों ने अपने-अपने विचार रिसर्च पेपर के माध्यम से रखे।सोशल मीडिया ने कैसे ई-कॉमर्स उद्योग को बदला सोशल मीडिया ने ई-कॉमर्स उद्योग को बड़ी तेजी से बदला है। इससे उनके उत्पादों को प्रमोट किया गया हैं। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के लिए ट्रैफिक का बड़ा हिस्सा बनाए रखते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स से, ई-कॉमर्स व्यापारों को ब्रांड जागरूकता, फीडबैक प्राप्त करना, लागत-कुशल विपणि, और ग्राहक के खरीदारी निर्णयों पर प्रभाव डालने का साधन मिलता है।यूजर्स सोशल मीडिया पर उत्पाद की जवाबी प्रतिक्रिया, मूल्य और समीक्षा साझा करने के लिए सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं, जिससे व्यापार वर्तमान बाजार की गतिविधियों का विश्लेषण कर सकते हैं।सोशल मीडिया ने समाज पर गहरा प्रभाव डाला है, हमारे संवाद करने, जानकारी साझा करने, और मीडिया का उपभोग करने के तरीके को परिवर्तित किया है। जबकि इसने बढ़ी हुई जड़ने वाली और जानकारी की लोकतंत्रीकरण जैसे कई सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं, वह नकारात्मक प्रभावों, जैसे कि भ्रमित सूचना का प्रसार और घृणा भाषा की बढ़ती समर्थन का भी कारण बना है। सोशल मीडिया जारी रहने के साथ, समाज पर इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों को मान्यता देना और इसके नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए कदम उठाना महत्वपूर्ण है।

आदमपुर

नशा समाज के हर पहलु पर असर डालता है : श्रीकांत जाधव

गांव आदमपुर पूर्वी पाना के जंभेश्वर श्री साजेद्रानंद महारज हरिद्वार वालों के सानिध्य में शिक्षा पर संवाद व नशा मुक्ति जागरूकता सैमीनार का आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप बैनीवाल ने शिरकत की।कार्यक्रम में ए.डी.जी.पी. श्रीकांत जाधव, वित्त मंत्रालय से आई. आर एस. अशोक गोदारा, दिल्ली डी.सी.पी. अशोक भादू, इंडियन ट्रेड सर्विस से रजत भदरेचा, आगाज फाऊंडेशन से इंजि. अभिषेक बांगड़वा, डॉ मोहित सुथार, आई.आई.टी. कानपुर से अभिमन्यु बिश्नोई, ओलिंपियन और अर्जुन अवाड़ी डी. एस. पी. जयभगवान,जैसलमेर से रविंद्र बिश्नोई ने विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम में गुरु द्रोणाचार्य स्कूल व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ भाग लिया और अपने सवाल पूछे। इस दौरान आए हुए सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के सवालों का जबाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया। ए.डी.जी.पी. श्रीकांत जाघव ने कहा
कि नशा तेजी से युवाओं में फैल रहा है। अगर इसको रोका नहीं गया तो हमारी वर्तमान पीढ़ी नष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा समाज के हर पहलू पर असर डालता है, इसलिए इससे दूर रहेंगे और अपने बच्चों को भी दूर रखेंगे, तभी हम अपने परिवार व समाज का विकास कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवता आवश्यक हैं। बेहतर शिक्षण से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलती है। इस मौके पर चेयरमैन भूपसिंह ज्याणी, निदेशक अजयज्याणी, प्राचार्या डॉ. अमिता ग्रेवाल ने बताया कि ऐसे मोटिवेशनल कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने व नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने में सहयोग मिलेगा और वे अपने करियर के शिखर तक पहुंच पाएंगे।

आदमपुर

बैनीवाल ने चलाया घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान

आदमपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप बैनीवाल ने हलके के गांव भोडिया बिश्नोइयान में ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत जनसंपर्क किया। उन्होंने घर-घर और दुकानों में जाकर लोगों से मुलाकात की। गांव पहुंचने पर लोगों ने प्रदीप बैनीवाल का स्वागत किया। जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वे बीजेपी-जेजेपी की नीतियों, फैमिली आई.डी., प्रॉपर्टी आई. डी. जैसे गैर-जरूरी पोर्टलों, संवाद व संवेदनहीनता से बुरी तरह त्रस्त है।इस दौरान प्रदीप बैनीवाल ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा में इस सरकार को लगभग 10 साल पूरे हो चुके हैं। इतने ही समय तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस का कार्यकाल रहा था। अब समय आ गया है कि दोनों सरकारों के कार्यों व उपलब्धियां की तुलना की जाए। जनता जब तुलना करेगी तो वह पाएगी कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी व 2 गुना अपराध बढ़े हैं। बीजेपी जेजेपी ने हमेशा जनसरोकार को नजरअंदाज करके सिर्फ सत्ता सुख भोगने की राजनीति की है। यहीं वजह है कि जो हरियाणा कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार देने के मामले में देश का नंबर वन राज्य था। वो आज बीजेपी जेजेपी सरकार के दौरान बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे के मामले में नंबर वन बन गया है।हरियाणा में बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों व विदेश में पलायन कर रहे हैं। बड़ी तादाद में नौजवान नशे व अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं। पूरे हरियाणा में सरेआम हत्या व डकैती आम बात हो गई है। गैंगस्टर और माफिया बेखौफ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बदमाश हरियाणा छोड़कर भाग गए थे। हरियाणा को देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता कृष्ण छिम्पा, मास्टर छोटूराम, संदीप पूनिया, कृष्ण बैनीवाल, महेंद्र भादू, सतपाल भांभू, रितेश, मदन फुरसानी, अमनदीप टांडी, ओमप्रकाश सहित अनेक उपस्थित रहे।

आदमपुर

राजकीय बहुतकनीकी के मैकेनिकल विभाग से 14 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छठे सैमेस्टर के 14 विद्यार्थियों का एस्कॉर्ट कबूटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद में चयन हुआ। कंपनी द्वारा पूल केंपस ड्राइव राजकीय बहुतकनीकी संस्थान पंचकूला में किया गया। कंपनी के एच.आर. व प्रोडक्शन हैड और सहायक एच. आर. ने साक्षात्कार के माध्यम से आदमपुर बहुतकनीकी के मैकेनिकल विभाग से एक साथ 14 छात्रों को जॉब ऑफर किया।संस्थान के प्राचाय डॉ कुलवीर सिंह अहलावत ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर नरेश घनघस और विभाग के प्रभारी गौरव कुमार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान के प्राध्यापक डिंपल रानी, मनोज गोस्वामी और सेविका कमला मौजूद रहे।

Tags: , , , , ,