विधानसभा आदमपुर एक नजर- ताजा खबर

February 10, 2024

आदमपुर/रवि पथ :

गठबंधन सरकार में 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी व 2 गुना अपराध बढ़े : प्रदीप बैनीवाल

आदमपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप बैनीवाल ने शुक्रवार को आदमपुर हलके के गांव दड़ौली में ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान का आगाज किया। उन्होंने घर-घर और दुकानों में जाकर लोगों से मुलाकात की। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रदीप बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। अभियान के दौरान दडौली गांव के लोगों ने प्रदीप बैनीवाल को बताया कि गांव में डिस्पेंसरी न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार व स्थानीय नुमाइंदों की अनदेखी के चलते यहां पर आज तक डिस्पेंसरी तक नहीं खुल पाई। बुखार होने पर भी यहां के लोगों को आदमपुर जाना पड़ता हैं। कांग्रेसी नेता ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही दड़ौली में डिस्पेंसरी खुलवाने का
काम प्राथमिकता से करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वे बीजेपी-जेजेपी की नीतियों, फैमिली आई.डी., प्रॉपर्टी आई.डी. जैसे गैर-जरूरी पोर्टलों, संवादहीनता व संवेदनहीनता से बुरी तरह त्रस्त है। इस पर प्रदीप
बैनीवाल ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा में इस सरकार
को लगभग 10 साल पूरे हो चुके हैं। इतने ही समय तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के
नेतृत्व वाली कांग्रेस का कार्यकाल रहा था। अब समय आ गया है कि दोनों
सरकारों के कार्यों व उपलब्धियां की तुलना की जाए। जनता जब तुलना
करेगी तो वह पाएगी कि बीजेपी व बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान 5 गुना कर्जा, 4 गुना महंगाई, 3 गुना बेरोजगारी व 2 गुना अपराध बढ़े हैं।

आदमपुर

दिव्यांगों का हल्ला बोल प्रदर्शन 19 को

विकलांग अधिकार मंच आदमपुर खंड की बैठक खंड प्रधान राजेश सलेमगढ़ की अध्यक्षता में स्थानीय हुड्डा पार्क में आयोजित की गई। बैठक का संचालन ब्लॉक सह सचिव प्रेम शीशवाल ने किया । बैठक में सर्व सहमति से फैसला लिया गया कि आदमपुर के दिव्यांग विधायक भव्य बिश्नोई कार्यालय के समक्ष 19 फरवरी को हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर योजना बना ली गई है।महासचिव ऋषिकेश राजली ने बताया कि विकलांग सरकार का इंतजार करते- करते थक गए हैं। 2024 के चुनाव नजदीक आ गए हैं लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही है। सरकार को जगाने के लिए विकलांग अधिकार मंच हरियाणा के ब्लॉक कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 19 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। हुड्डा पार्क में आदमपुर के विभिन्न गांव से आने वाले दिव्यांग इकट्ठे होकर विधायक कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की मुख्य मांगे 40 प्रतिशत पर दिव्यांगों के बस पास, रेल पास और 5100 रुपए पेंशन हो, दिव्यांग कर्मचारी सहदेव सिहाग को वापस नौकरी पर रखने और 21 महीने का बकाया वेतन और विकलांगों का 2016 का कानून लागू
करना आदि होगी।

आदमपुर

आशीष व अंकुश बनी बेस्ट एथलीट

फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय कॉलेज में चल रही 2 दिवसीय 41वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के दोनों दिन पुरुष व महिला वर्ग की कुल 26 प्रतियोगिताएं करवाई गई।दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में हाई जंप, लॉन्ग जंप, बाधा दौड़, 100 मीटर पुरुष व महिला वर्ग दौड़, 200 मीटर पुरुष वर्ग, स्लो साइकिलिंग आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं के अंत में पुरुष वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष के आशीष तथा महिला वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की अंकुश ने बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के दौरान पुरुष व महिला वर्ग में बेस्ट एथलीट व रनरअप रहे खिलाड़ियों हर वर्ष की तरह इस वर्ष समाजसेवी बंसीधर शर्मा ने अपने बड़े भाई आईजी मुरलीधर शर्मा की तरफ से अपने पिता जयकरण शर्मा की स्मृति में जेके ट्रॉफी एवं 21 सौ व 11 सौ रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

आदमपुर

दड़ौली गांव में घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान चलाया

आदमपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप बैनीवाल ने शुक्रवार को आदमपुर हलके के गांव दड़ौली में ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान का आगाज किया। घर-घर और दुकानों में जाकर लोगों से मुलाकात की। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रदीप बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने प्रदीप बैनीवाल को बताया कि गांव में डिस्पेंसरी न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Tags: , , , , ,