विधानसभा उकलाना एक नजर- ताजा खबर

January 5, 2024

उकलाना रवि पथ :

नशा मुक्ति से होगा भारत विकसित : एएसआई

राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुलेरी में एनएसएस यूनिट की ओर से सात दिवसीय कैंप के छठे दिन नशा मुक्त भारत पर रैली निकाली गई। बच्चों को संबोधित करने करते हुए मुख्य वक्ता एएसआई सीमा रानी व एसआई हवा सिंह ने बच्चों को नशे से से मुक्त रहने की के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति से ही भारत विकसित होगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जेटीओ बीएसएनएल से सूरजमल ने भी संविधान में बताए गए अधिकारों और कर्तव्यों की बात करते हुए कहा समता और समानता के द्वारा भी हम समाज में फैली बुराइयों को दूर करके ही देश को विकसित कर सकते हैं। जगदीश लांबा ने भी सावित्री बाई फुले के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

 

उकलाना

स्वयंसेवकों को बैंकिंग सेवाओं और नए स्टार्टअप के बारे में दी जानकारी

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन मुख्य वक्ता के रूप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी पवन कुमार सीनियर एसोसिएट, सुखविंदर फील्ड ऑफिसर, आशा प्रोबेशनरी ऑफिसर रहे। स्कूल के प्राचार्य डॉ. अर्जुनदेव ने इनका स्वागत किया। प्रोबेशनरी ऑफिसर आशा ने स्वयंसेवकों को किसी भी क्षेत्र में स्टार्टअप करने व बैंकिंग क्षेत्र में पेशेवर सेवाएं देने के विकल्पों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इसके अतिरिक्त कला प्रवक्ता राजेंद्र भट्ट ने आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत बच्चों को हाथ से काम करने के हुनर के महत्त्व को समझाया। शिविर अधिकारी कुलदीप कुंडू व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने स्वयंसेवकों का समूह बनाकर विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता का कार्यभार दिया। स्वयंसेवकों ने वालीबॉल व ब्लाइंड मैन बफ खेल का आनंद लिया। इस अवसर पर चरणजीत कौर, पवन शर्मा, सत्यवान वर्मा, किरण, शंकरदीन व आशीष जागलान आदि मौजूद रहे।

उकलाना

डॉ. आशा खेदड़ के बीजेपी जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

उकलाना हलके से पूर्व भाजपा प्रत्याशी आशा खेदड़ को बीजेपी हिसार की जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने शाल भेंट व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम शर्मा, पवन जैन, प्रिंस शर्मा, वेदपाल शर्मा, शशिकांत शर्मा, हरपाल कटारिया, सुशील रेड्डी, अविनाश शर्मा, सुनील ठसका, मोहनलाल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उकलाना

पाबड़ा में 75 लोगों ने किया रक्तदान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साप्ताहिक कैंप के छठे दिन रक्तदान शिविर लगाया गया। माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही एवं मुख्यमंत्री की ओएसडी अनिता कुंडू मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस अधिकारी डॉ. ललित मनोपति ने की। इस दौरान युवाओं ने 75 यूनिट रक्तदान कर पुण्य का कार्य किया। अनिता कुंडू ने स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। अनीता कुंडू ने कहा कि हमें यदि सफलता चाहिए तो काम के प्रति जुनून पैदा करना होगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललित मनोपति ने रक्तदान के महत्व के बारे में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्राचार्य अश्विनी कुमार धमीजा, दीपक सिंधु, नरेश शर्मा, ममता रानी, परेश शर्मा, सुनील तायल, डॉ. सरवेक बजाज, डॉ. मंजू शर्मा, बलवान सिंह, मसीमा रानी, नरेश कुमारी, देवेंद्र, नसीब, नंदलाल, अशोक भुक्कल आदि रहे।

 

उकलाना

अग्रोहा में श्रीयंत्र के आकार का आद्य और अष्ट महालक्ष्मी का मंदिर बनेगा

अग्रोहा शक्तिपीठ अग्रविभूति स्मारक परिसर में ऐतिहासिक आद्य महालक्ष्मी एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनाया जा रहा। मंदिर श्रीयंत्र के आकार जैसा होगा। इसकी ऊंचाई करीब 108 फीट की होगी। श्रीआद्य महालक्ष्मी मंदिर का डिजाइन भी गुजरात के आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा व उनके बेटे आशीष सोमपुरा ने तैयार किया है, जिन्होंने अयोध्या के श्री राम मंदिर का डिजाइन बनाया था। इस मंदिर के निर्माण में लोहे और सरिये का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस मंदिर को राजस्थान के लाल पत्थर से तैयार किया जा रहा है। मंदिर में लगने वाले पत्थरों को भरतपुर के गांव बंसी पहाड़पुर में तराश कर तैयार किया जा रहा है। अनुमान है कि मंदिर के निर्माण पर करीब 500 करोड़ की लागत आएगी। बता दें कि मंदिर का काम तेज गति से किया जा रहा है।

उकलाना

बलराज कुंडू आज करेंगे उकलना हलके का दौरा

हरियाणा जन सेवा पार्टी के अध्यक्ष और महम के विधायक बलराज कुंडू शुक्रवार को उकलाना हलके के अनेक गांव का दौरा करेंगे। बलराज कुंडू के मीडिया प्रभारी जगरूप सिंह ने बताया कि कुंडू उकलना हलके के गांव किरमारा, बीठमड़ा, बनभौरी व उकलाना मंडी का दौरा कर लोगों को सात जनवरी को उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में होने वाली रैली का न्योता देंगे।

 

उकलाना

दीपेंद्र के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर और लंगर

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर बाबा भोलेनाथ धारसूल व पूर्व विधायक उकलाना नरेश सेलवाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर व लंगर का आयोजन किया। नरेश सेलवाल ने कहा कि भाजपा-जजपा की दमनकारी नीतियों से हर वर्ग परेशान है। यह सरकार किसान विरोधी है। आगामी चुनाव में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। कर्मकेश कुंडू ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा आमजन की आवाज है। इस दौरान नरेश शर्मा, रामफल, अमित, ललितपुर व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags: , , , , , ,