विधानसभा बरवाला एक नजर -ताजा खबर

January 5, 2024

 बरवाला रवि पथ :

आंगनबाड़ी केंद्रों की 55 कार्यकर्ताओं को वितरित किए स्मार्टफोन

महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में गर्भवती धात्री एवं 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों का डेटा कलेक्ट करके पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन करने के लिए आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान किए जा रहे हैं। तीन सर्कल कुलेरी, किरोड़ी व नंगथला के आंगनवाड़ी केंद्रों की 55 कार्यकर्तओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस स्मार्टफोन से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समय-समय पर गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों का पोषाहार सहित संपूर्ण डेटा ऑनलाइन कर सकेंगी।इस योजना के बाद सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को आधार कार्ड के अनुसार पोषाहार दिया जाएगा। इस अवसर पर सुपरवाइजर भावना, असिस्टेंट सचिन, पोषण असिस्टेंट सुनीता, डीईओ विक्रम सिंह, राजबाला कुलेरी, कविता किरोड़ी व सुशीला नंगथला आदि मौजूद रहे।

बरवाला

सीएम फ्लाइंग की टीम ने पकड़े 12 घरेलू सिलेंडर

गांव बहबलपुर में सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने घरेलू सिलेंडर गैस अवैध रूप से संयुक्त टीम बनाकर बाबा सैनेटरी एण्ड हार्डवेयर स्टोर से 8 घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए और चार खाली बरामद किए। सदर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि वो सीएम फ्लाइंग के एएसआइ सुरेन्द्र सिंह, एएसआई राकेश कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।

बरवाला

पुलिस ने खिलाड़ी पूनिया को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

लाडवा के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी नवीन पूनिया को पुलिस ने यूथ एंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत ब्रांड एंबेसडर बनाया है। एसपी मोहित हांडा ने कहा कि हिसार पुलिस यूथ एंगेजमेंट के लिए कार्यक्रम चला रही है। नवीन ने 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में इन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गोल किया था। नवीन पूनिया अभी भारतीय सेना ने जूनियर कमांडिंग आफिसर के पद पर तैनात है। नवीन भारतीय हैंडबाल टीम के उप कप्तान रह चुके है। वह हरियाणवी पाप स्टार व सिंगर है।

 

बरवाला

दूषित पेयजल पीने को मजबूर क्षेत्रवासी

नहर से खाल के रास्ते जलघर में आने वाला पानी जोकि पूरे शहर में सप्लाई होता है वह पिछले लंबे समय से दूषित हो रहा है। जलघर के ऊपरी क्षेत्र में पत्थर टूटे हुए है। जिसके कारण बीच रास्ते में कुछ लोग इस नाले में कपड़े धोते हैं व नहाते हैं। जिसके कारण लोगों तक दूषित पेयजल पहुंचता है। क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि नहर से जल घर तक नाले को पूरी तरह से ढका जाये, ताकि नहर मैं जलकर के बीच कोई भी व्यक्ति पानी को दूषित ना कर सके। मामले के संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ कुलदीप कोहाड़ ने बताया कि जल्द ही नाले पर लगने वाली स्लैब का एस्टीमेट तैयार करवाकर इसका टेंडर करवाया जाएगा।

 

बरवाला

गांवों में ठीकरी पहरा शुरू करें ग्रामीण

गांवों में ठीकरी पहरा लगाने को लेकर वीरवार को बरवाला थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान थाना प्रभारी गांव सरसौद, बिचपड़ी, गैबीपुर, खरकड़ा, ढाणी खानबहादुर, ढाणी गारन, ढाणी मिरदाद व गाँव बालक आदि गांवों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि ठंड में लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं ऐसे में आपराधिक किस्म के लोग स्थिति का फायदा उठाते हुए वारदातों को अंजाम दे देते हैं। गांव में आपराधिक घटनाओं को रोकने को लेकर ग्रामीणों ने ठीकरी पहरे लगाने चाहिये।

Tags: , , , ,