विधानसभा आदमपुर एक नजर -ताजा खबर

December 28, 2023

आदमपुर रवि पथ :

साल 2023: पुलिस ने आठ इनामी अपराधियों को पकड़ा

साल 2023 में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के दिशा में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए हत्या, हत्या प्रयास, डकैती और लूट में शामिल 5 हजार से लेकर 25 हजार तक इनामी 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्या और आपराधिक वारदातों की गुत्थी सुलझाई। इसके साथ ही पुलिस ने 778 उद्घोषित अपराधियों (पीओ) और 158 बेल जंपर को भी गिरफ्तार किया है। 31 अक्टूबर को तीन पेट्रोल पंपों पर हुई लूट की वारदात में शामिल ठस्का निवासी विरेंद्र उर्फ विनय उर्फ भोपा को 28 नवंबर 2023 को गिरफ्तार किया। इसमें डीएसपी बरवाला गौरव शर्मा के नेतृत्व में गठित एसआईटी अहम भूमिका निभाई। आरोपी विरेंद्र उर्फ भोपा पर कई संगीन अभियोग अंकित हैं।

 

आदमपुर

शहीदों को समर्पित नये वर्ष का कैलेंडर किया जारी

जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी की बैठक सूबेसिंह स्मारक भवन जवाहर नगर में की गई। बैठक में जनवादी नौजवान सभा ने शहीदों को समर्पित नये साल का कैलेंडर जारी किया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान जितेन्द्र बधावड़ ने की व संचालन जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर ने किया। जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर ने कहा कि भारत की जनवादी नौजवान सभा 12 जनवरी को युवा दिवस, 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति तथा 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर दर्जनों गांव में खेल प्रतियोगिता व रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। इस मौके पर पंकज बगला, अशोक बधावड़, ओमप्रकाश, संजय तिसावर, सूरज, ब्लॉक समिति सदस्य प्रदीप बैनीवाल, निखिल उपस्थित रहे।

 

अदमपुर

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गांव कालीरावण के पास बुधवार सुबह बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। अग्रोहा मेडिकल कालेज में उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतक के भाई बलबीर के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया।पुलिस को दिए बयान में बरवाला के वावाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत गांव कालीरावण के पास बुधवार सुबह बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। अग्रोहा मेडिकल कालेज में उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतक के भाई बलबीर के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया।पुलिस को दिए बयान में बरवाला के वार्ड नंबर 17 निवासी बलबीर ने बताया कि उसका 19 वर्षीय भाई रामचंद्र भी उसके साथ ही रहता था, जो कि अविवाहित था। बुधवार सुबह रामचंद्र कमरे से बाइक से कालीरावण गांव से लस्सी और दूध आदि लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में कोई अज्ञात वाहन चालक उसके बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। घने कोहरे – का फायदा उठा कर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।वार्ड नंबर 17 निवासी बलबीर ने बताया कि उसका 19 वर्षीय भाई रामचंद्र भी उसके साथ ही रहता था, जो कि अविवाहित था। बुधवार सुबह रामचंद्र कमरे से बाइक से कालीरावण गांव से लस्सी और दूध आदि लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में कोई अज्ञात वाहन चालक उसके बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। घने कोहरे का फायदा उठा कर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Tags: , , ,