पाठशाला यूनिवर्सल स्कूल में किया गया तीन दिवसीय खेलों का आयोजन

December 28, 2023

पाठशाला यूनिवर्सल स्कूल में किया गया तीन दिवसीय खेलों का आयोजन

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का होता है वास : राजबीर सिंह

विद्यार्थियों के लिए खेलों का बड़ा महत्व : राजेश नैन

उकलाना रवि पथ न्यूज :

उकलाना के सूरेवाला चौक से बिठमड़ा रोड पर स्थित पाठशाला यूनिवर्सल स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पाठशाला-यूनिवर्सल-स्कूल की खेल प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल के चारों हाउस के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें आइंस्टीन हाउस, अब्दुल कलाम हाउस, कल्पना चावला हाउस और न्यूटन हाउस के विद्यार्थी शामिल रहे। खेल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रस्साकस्सी, गोला फेंक, भाला फेंक, वॉलीबॉल व रेस आदि खेल शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में चारों हाउस के विद्यार्थियों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। खेल प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी फ्राग रेस, बलून रेस, स्पून रेस आदि में भाग लिया और कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर कल्पना चावला हाउस ने 120 अंक प्राप्त करके बाजी मार ली और प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आइंस्टीन हाउस एवम अब्दुल कलाम हाउस रहे वहीं न्यूटन हाउस तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद स्कूल प्रबंधक राजबीर सिंह पातड़ ने विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंधक राजबीर सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है इसलिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेना चाहिए। स्कूल के प्राचार्य राजेश नैन ने कहा कि आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बड़ा महत्व है और आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए खेलों में बहुत अच्छे अवसर है। इस अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी विशेष सम्मान देकर हौसला अफजाई की गई। स्कूल प्रबंधक राजबीर सिंह व प्राचार्य राजेश नैन ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Tags: , , , ,