विधानसभा हांसी एक नजर – ताजा खबर

March 2, 2024

हांसी/रवि पथ :

विशेष अदालत में एडीजीपी स्टेट क्राइम, हिसार जोन के डीआईजी व जांच अधिकारी के खिलाफ याचिका दायर

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीताजी और बॉलीवुड अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति के लोगों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज है। अब एससी-एसटी एक्ट के तहत हिसार की स्थापित विशेष अदालत में याचिका दायर की गई है। शिकायतकर्ता रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में दर्ज मुकदमे में तीन साल बाद भी चालान पेश न करने का आरोप लगाया है। याचिका में स्टेट क्राइम ब्रांच के एडीजीपी ओपी सिंह, स्टेट क्राइम ब्रांच हिसार जोन के इंचार्ज आईपीएस हामिद अख्तर और जांच अधिकारी डीएसपी ललित सिंह के खिलाफ तीनों आरोपी हस्तियों को जांच में फायदा पहुंचाने और अनुसूचित जाति से संबंधित शिकायतकर्ता के केस को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। इस याचिका पर अदालत ने बहस के लिए 27 मार्च की तिथि निर्धारित की है।शिकायतकर्ता रजत कलसन ने बताया कि युवराज सिंह के खिलाफ जनवरी 2021, मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता और टीवी अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ मई 2021 में एससी-एसटी एक्ट के तहत थाना शहर हांसी में प्राथमिकी की दर्ज हुई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद युवराज सिंह ने मुकदमे को खारिज करने के लिए पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट चंडीगढ़ ने खारिज कर दिया था। इसी तरह से मुनमुन दत्ता ने भी सुप्रीम कोर्ट में उक्त मुकदमे को खारिज करने के लिए याचिका दायर की थी और वह भी सुप्रीम कोर्ट से डिसमिस हो गई थी। तीनों हस्तियों को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी और वे हांसी पुलिस के जांच अधिकारी विनोद शंकर के समक्ष पेश होकर जांच में शामिल हुए थे। इस दौरान उनकी औपचारिक गिरफ्तारी भी हुई थी। हांसी पुलिस ने इस मामले की जांच लगभग पूरी कर ली थी। मगर अचानक हरियाणा पुलिस ने तीनों हस्तियों के खिलाफ मुकदमों की जांच हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी, जिसकी जांच डीएसपी ललित कुमार कर रहे हैं। कलसन का कहना है कि एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में दर्ज मामलों में पुलिस को 60 दिन के अंदर जांच पूरी करनी होती है और सीआरपीसी की धारा में अधिकतम समय सीमा 90 दिन की है। इसके बावजूद तीन साल बाद भी स्टेट क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी ने तीनों सेलिब्रिटीज के खिलाफ विशेष अदालत में चालान पेश नहीं किया है।

हांसी

रास्ता रोक दुकानदार पर किया डंडों से हमला, चाकू दिखा धमकाया

दो युवकों ने स्कूटी सवार दुकानदार को रोककर डंडों से हमला करके घायल कर दिया। दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकाया गया। पुलिस को दी शिकायत में गोल कोठी निवासी नरेंद्र कुमार बतरा ने बताया कि उसकी धोला कुआं के पास बतरा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चावलों की होलसेल की दुकान है।उसने बताया कि वीरवार रात वह स्कूटी से घर जा रहा था। पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास दो युवक आए और स्कूटी को रुकवा लिया। आरोप है कि एक युवक ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और दूसरे युवक ने डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंचे दुकानदार के भाई पंकज बतरा ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। नरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हांसी

रात में बंद तो दिन में जलती रहती हैं स्ट्रीट लाइटें, नगर परिषद मौन

शहर में रात को जलने वाली स्ट्रीट लाइट बेशक रात में न जलें, लेकिन दिन में यह जरूर जलती रहती हैं। न तो परिषद व न ही प्रशासन इस तरफ ध्यान दे रहा है। खास बात तो ये है कि अधिकतर लाइटों के ऑन-ऑफ करने के स्विच ही नहीं हैं। इस कारण आम आदमी चाह कर भी इन जलती हुईं लाइटों को बंद नहीं कर पाता है।वहीं कई समाजसेवी संस्थाओं की ओर से अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जाता है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। शहर के लोगों ने बताया कि नगर परिषद के कर्मियों को इतना तो ध्यान देना ही चाहिए कि कब प्रकाश की जरूरत है और कब नहीं। दिन में स्ट्रीट लाइटों का बंद न होना नगर परिषद की लापरवाही को दर्शाता है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की मानें तो कम से कम 40 वाट की स्ट्रीट लाइट लगती है। यह कई जगह बढ़ाई भी जा सकती है। 40 वाट की एक स्ट्रीट लाइट अगर 24 घंटे जलेगी तो वह एक यूनिट बिजली खर्च करेगी। ऐसे में एक स्ट्रीट लाइट से एक यूनिट व्यर्थ जा रही है, तो शहर की अधिकतर स्ट्रीट लाइटों के हालातों को ध्यान में रखकर एक महीने और फिर एक साल का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। नगर पार्षद भी लगातार शहर की स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या को बार बार उठाते आ रहें हैं मगर उसके बाद ही हालात जस के तस बने हुए हैं।शहरवासी राकेश, शिवकुमार व मनमोहन ने बताया कि पिछले कई दिनों से रोजाना ही सुबह के समय यह स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं पर बंद करने की जहमत नही उठाई जाती है। इन लोगों का कहना है कि लोगों की ओर से टैक्स में दिए गए पैसों को नगर परिषद फिजूल में खर्च कर रही है।
नगर परिषद की सीमा में लगभग 11 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट हैं और 250 के करीब हाईमास्ट लाइट चौराहों पर लगी हुई हैं। इनमें से अधिकतर खंभों पर लगी लाइट शोपीस बनी हुई हैं। ज्यादातर लाइट या तो बंद पड़ी हैं या फिर उससे कम रोशनी निकल रही है। कहीं स्विच खराब हैं, तो कहीं कनेक्शन का तार टूटा और लटका हुआ है।

हांसी

ऑटो रिक्शा में लिफ्ट देकर 82 वर्षीय बुजुर्ग के 40 हजार रुपये निकाले

डाकघर से अपनी मासिक पेंशन निकलवा कर घर जा रहे 82 वर्षीय बुजुर्ग इंद्रलाल से एक अज्ञात ऑटो रिक्शा चालक ने लिफ्ट देकर 40 हजार रुपये निकाल लिए। बुजुर्ग के पुत्र विजय ने सिटी थाना पुलिस में शिकायत देकर अज्ञात ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार करने व 40 हजार रुपये बरामद करने की मांग की है।शिकायत इंद्र लाल ने बताया कि वह गांधी कालोनी का रहने वाला है। इंद्र लाल ने कहा कि वह पोस्ट ऑफिस से रिटायर्ड है और उनको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है। वह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मुल्तान कॉलोनी डाकखाना से अपनी पेंशन के 40 हजार रुपये लेकर अपने घर जाने के लिए एक स्कूटी वाले से लिफ्ट लेकर जब वह बड़सी गेट के पास पहुंचा। स्कूटी से उतरकर जब अपने घर जाने लगा तो एक ऑटो वाले ने उन्हें आवाज लगाई और जबरदस्ती अपनी ऑटो में बैठा लिया। इसमें एक व्यक्ति पहले से ही पीछे बैठा हुआ था। उसने इंद्र लाल को कहा कि आप हैंडल पकड़कर ऊपर हाथ करके बैठ जाओ और बड़सी गेट से बैठाकर उमरा गेट से पहले उतार दिया।जब इंद्र लाल ने ऑटो से उतरकर अपने पैसे संभाले तो उन्हें 40 हजार रुपये नही मिले। ऑटो वाले ने उनसे किराये के पैसे भी नही मांगे और वह अपना ऑटो लेकर फरार हो गया। इंद्र लाल ने इस दौरान काफी शोर मचाया और आसपास पूछताछ की, लेकिन कही पर भी उन्हें उस ऑटो वाले का पता नहीं चला। शहर थाना पुलिस पीड़ित इंद्र लाल की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हांसी

हांसी पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता पर किया एक और केस दर्ज में हांसी पुलिस ने कुछ दिन पहले ही हांसी

कलाकार नवीन नारू पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला पर ही हांसी पुलिस ने पुलिस ए. एस. आई. की शिकायत पर केस दर्ज कर किया है। पुलिस ए. एस. आई. जयसिंह की शिकायत पर पीड़ित महिला पर आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पीड़िता हिसार के एक अस्पताल में उपचाराधीन है। बता दें कि नवंबर 2023 में हांसी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने हरियाणवी कलाकार नवीन नारू पर दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने, अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज होने के बाद सिटी थाना पुलिस ने कलाकार नवीन नारू को गिरफ्तार कर लिया था जो कि अब जेल में है। इसी मामले में रुपए लेकर समझौता करवाने के आरोप के भाजपा नेता कपिल व उसके दोस्त सतपाल को डेढ़ लाख रुपए सहित गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे दोनों भी जेल में है। इनके गिरफ्तार होने के बाद पीड़ित महिला ने 28 फरवरी को हांसी अपने आवास पर जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद परिजनों ने पीड़िता को हांसी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उनको हिसार रैफर कर दिया गया। डॉक्टर का रुक्का मिलने पर हांसी सिटी थाना पुलिस ने हिसार अस्पताल में पीड़िता के बयान लेने पहुंची। पुलिस को दिए ब्यान में पीड़िता ने कहा है कि उसने नवीन नारु के खिलाफ 16 नवम्बर 2023 को दुष्कर्म करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। आरोप है कि नवीन नारु व उसकी पत्नी ने पीड़िता के करीब 61 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने ब्लैक मेल के लिए वीडियो भी बनाई थी। पीड़िता का कहना है कि उपरोक्त मामले में फैसला करने के लिए कुछ लोग दबाव बना रहे थे। पीड़िता ने आरोप लगाए हुए कहा है कि उक्त आरोपी मुझे झूठे केस में फंसाने व मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगे थे। पीड़िता का कहना है कि अभी तक पुलिस ने केस का चालान पेश नहीं किया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस भी आरोपियों से मिली हुई है। आरोपियों ने मुझको इतना मजबूर कर दिया है कि उसने आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया और जिस कारण उसने जहर खाना पड़ा। पीड़िता के ये बयान लेने के बाद हांसी सिटी थाना पुलिस ने ए, एस.आई. जय सिंह की शिकायत पर पीड़िता पर ही आत्म हत्या करने के प्रसास के आरोप में केस दर्ज कर लिया।

Tags: , , , ,