विधानसभा नारनौंद एक नजर – ताजा खबर

February 10, 2024

नारनौंद/  रवि पथ :

2 दिवसीय लाइफ स्किलस डिवैल्पमैंट कैंप आयोजित

राजकीय मॉडल संस्कृति माध्यमिक विद्यालय बास में 2 दिवसीय अभिभावकए अध्यापक और एसएमसी सदस्यों का लाइफ स्किलस डिवैल्पमैंट कैंप का आयोजन किया गया।2 दिवसीय कैंप में बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ सामान्य कक्षा में क्लेनक्लूसिव एजुकेशन सेटअप में पढ़ने के बारे में सिखाया गया और स्वस बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया इस कैंप में रिसोर्स पर्सन के तौर पर आदमपुर से कुलदीप सिंह व राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बास से वेदपाल ने अलग.अलग विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। प्राचार्य नरेश यादव ने कहा कि इस कैंप में काफी कुछ सीखने को मिला है।

नारनौंद

कुश्ती में प्रदेश के खिलाड़ियों का बज रहा डंका : बिजेंद्र लोहान

हमारे देश के पहलवानों का डंका विदेश में भी बजता है। खिलाड़ी खेलों में मेडल जीतकर विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। सरकार खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अनेक कदम उठा रही है। खिलाड़ियों को अच्छे कोच व उनकी ट्रेनिंग करवा कर उनकी प्रतिभा निखारने का काम किया जा रहा है।उक्त शब्द हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र लोहान ने गांव मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह कुश्ती अकादमी में जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे। यह 2 दिवसीय राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप का आयोजन हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा आयोजित करवाया गया था। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल कुश्ती अकादमी मिर्चपुर में करवाया गया था।प्रतियोगिता में अंडर 15 और 20 वर्षीय महिला व पुरुष दिल वालों ने भाग लिया।शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल कुश्ती अकादमी मिर्चपुर के संचालक अजय पहलवान ने बताया कि ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में पानीपत के ललित प्रथम, रोहतक के रोनित शर्मा द्वितीय और हिसार के रवि व चरखी दादरी के राहुल तृतीय स्थान पर रहे। 60 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत के मोहित नरवाल प्रथम जींद के नितिन द्वितीय और रोहतक के गौरव व पंचकूला का मोहित तृतीय स्थान पर रहे। 63 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक का संदीप पहले, झज्जर का वरुण दूसरे और सोनीपत का गौरव व रोहतक का संदीप तीसरे स्थान पर रहा। 67 किलोग्राम भार वर्ग में जींद का संदीप में पहले, हिसार का सतपाल सिंह दूसरे और हिसार का सुखविंदर व सोनीपत का अखिल तीसरे स्थान पर रहा।

नारनौंद

योग सहायक ने बच्चों को सिखाया सूर्य नमस्कार

आयुष विभाग द्वारा राज्य में 1 से 20 फरवरी तक चल रहे हर घर-परिवार, सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बास में स्कूल छात्रों को सूर्य नमस्कार करवाया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी धर्मपाल पूनिया, योग समन्यक डॉ बलराज गोयत व योग विशेषज्ञा पूजा के मार्गदर्शन में आयुष योग सहायक संजना व प्रतिमा ने विद्यालय के छात्राओं और अध्यापकों का सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया तथा योग के महत्व के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रभारी बल्लेराम ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को आसन एवं प्राणायाम नियमित रूप से कराए जाते हैं ताकि वह योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर सकें।

नारनौंद

नारनौंद में कुम्हार सम्मेलन आज

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 10 फरवरी को प्रात 10 बजे श्री गुरु दक्ष प्रजापति ट्रस्ट नारनौंद की तरफ से आयोजित कुम्हार सम्मेलन में शिरकत करेंगे। डिप्टी स्पीकर नारनौंद में जींद रोड स्थित कुम्हार धर्मशाला का शिलान्यास भी करेंगे।

Tags: , , ,