विधानसभा हिसार एक नजर – ताजा खबर

February 10, 2024

 हिसार  रवि पथ :

शहर में आधुनिक फूड स्ट्रीट के लिए एक करोड़ रुपये का बजट मिला

शहर में आधुनिक फूड स्ट्रीट निर्माण को लेकर एक करोड़ रुपये का बजट मिला है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में चार फूड स्ट्रीट का निर्माण किया जाएगा, जिसमें हिसार का नाम भी शामिल है। अब नगर निगम की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर लगाया जाएगा।बता दें कि इस प्रोजेक्ट का मकसद ऐसे स्ट्रीट फूड हब का निर्माण करना हैं, जहां लोगों को साफ-सुथरा खाना मिले। इसके लिए यहां खाना तैयार करने वालों को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों का पालन करना होगा। इसके तहत खाना तैयार व परोसने वालों को साफ-सफाई का बड़ा ध्यान रखना होगा। जैसे उन्हें हाथों में दस्ताने व सिर पर कैप पहननी होगी। खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले तेल व मसाले भी एफएसएसएआई के मानकों के अनुसार होंगे।निगम प्रशासन ने फूड स्ट्रीट के लिए इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास खाली पड़ी जमीन और रेड व ग्रीन स्क्वेयर मार्केट की जगह पर विचार विमर्श कर रहा है। अगर यहां फूड स्ट्रीट का निर्माण किया जाता है तो यहां रेहड़ियों के खड़ा होने की व्यवस्था, लोगों के बैठकर खाना खाने की व्यवस्था, पार्किंग व शौचालय आदि की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

 

हिसार

मंत्री ने मुख्यमंत्री से को लिखा पत्र, आईआईटी, बस अड्डा, अस्पताल, एलिवेटेड रेलवे ट्रैक मांगा

हरियाणा सरकार के बजट 2024-25 के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने प्रबुद्ध नागरिकों से विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखकर अपनी मांगों को रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उपरोक्त मांगों पर गंभीरता से विचार कर बजट में इनका प्रावधान किया जाए।
निकाय मंत्री ने कहा कि हिसार में प्रदेश का पहला आईआईटी केंद्र खोला जाए। डाबड़ा चौक के पास रेलवे अंडरब्रिज बनाया जाए। निरंकारी भवन के पास ओवरब्रिज बनाया जाए। आईसीसी सेंटर स्थापित किया जाए। महाराजा अग्रसेन फेस 2 का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए। बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम बनाया जाए। आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया सिविल अस्पताल बनाया जाए। नगर में ट्रेफिक की समस्या को देखते हुए नए बस अड्डे के निर्माण किया जाए। नगर में अलग से उच्च न्यायालय बेंच स्थापित किया जाए। मलिक चौक फाटक से घोड़ा फार्म रोड तक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया जाए। निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग रखी कि इसके अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की जाए, जिससे अन्य विकास के कार्य करवाएं जा सके।

हिसार

ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों/बेरोजगार युवकों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान/बेरोजगार युवक विभागीय वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।सहायक कृषि अभियंता गोपी राम सांगवान ने बताया कि इच्छुक आवेदक की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए तथा सीएचसी/ईपीओएस का सदस्य होना अनिवार्य है। आवेदकों का चयन आयु, योग्यता, सीएचसी/ईपीओएस की स्थापना कृषि कार्य के अनुभव के आधार पर किया जाएगा। जिले में 9 लोगों का चयन होगा। एक सीएचसी/ईपीओएस से केवल एक सदस्य को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिसार

रामपुरा मोहल्ला में सरकारी जमीन पर कब्जे के प्रयास का आरोप, निगम ने निर्माण कार्य रुकवाया

रामपुरा मोहल्ला में सरकारी जमीन पर कब्जे के प्रयास का आरोप है। सूचना पाकर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।शुक्रवार को रामपुरा मोहल्ले के लोगों ने नगर निगम को सूचना दी कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने यहां निर्माण कार्य को लेकर निर्माण सामग्री भी डलवा दी है। लोगों ने निगम अधिकारियों को बताया कि यह सरकारी जमीन है और यहां हमेशा सड़क ही रही है। लोगों की मानें तो वे 40-50 साल से यहां सड़क ही देख रहे हैं। यह सूचना मिलने के बाद निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। निगम अधिकारियों की मानें तो वह फिलहाल अपना रिकॉर्ड चेक रहे हैं। रिकॉर्ड देखने के बाद ही वह इस बारे में सही ढंग से बता सकेंगे। हालांकि जब तक यह फाइनल नहीं होता कि यह जमीन सरकारी है या निजी है, तब तक के लिए उन्होंने यहां किसी तरह का निर्माण कार्य न करने की बात कही है।

हिसार

चार साल के बच्चे समेत स्वाइन फ्लू के 2 नये केस मिले

सर्दी के मौसम में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 2 नए मरीज सामने आए हैं। इससे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 37 पर पहुंच गया है। स्वाइन फ्लू से ग्रस्त मरीजों का मेडिकल कॉलेज अग्रोहा और शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी आयु वर्ग में स्वाइन फ्लू के मरीज आ रहे हैं। स्वाइन फ्लू के शुक्रवार को जो केस मिले हैं उनमें से एक 4 साल का बच्चा और 44 साल की महिला शामिल हैं। दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। नागरिक अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है।डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू मरीजाें की संख्या 37 पहुंच गई है। हर रोज 10 के करीब संभावित सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अग्रोहा भेजे जाते है। उन्हाेंने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वायरल बुखार और स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलते जुलते हैं। इसमें मरीज को काफी तेज बुखार होता है साथी सिर में तेज दर्द होता है। उन्होंने बताया कि जैसे सर्दी कम होगी पैसे स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या कम हो जाएगी।

हिसार

समाज के सभी वर्गों के प्रति समर्पित है प्रदेश सरकार : उप-मुख्यमंत्री

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के प्रति समर्पित सरकार है, जो पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रदेशवासियों के हितों के लिए कार्य कर रही है। शुक्रवार को हिसार में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने यह बात कही।उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वंचित और गरीब के हित में काम किया है और उनके जीवन स्तर को ऊंचा है। उन्होंने ऑटो मार्केट स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान प्रताप मिस्त्री, गौरव तायल, रमेश वत्स, दिनेश, राजपाल सहित आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने उनके समक्ष अपनी समस्याएं एवं मांगे रखी।उप-मुख्यमंत्री ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। इसके अलावा उप-मुख्यमंत्री ने न्यू मॉडल टाऊन, सेक्टर-15, जहाजपुल, गोविंदगढ़ बाजार, बड़वाली ढाणी, संत नगर, सेक्टर 16-17, संत विहार और सेक्टर 9-11 में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पूर्व मंत्री चौधरी कंवल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पर भी पहुंचे। इस अवसर पर श्रम मंत्री अनूप धानक, हरियाणा खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्यान, जिला प्रधान अमित बूरा आदि मौजूद रहे।

 

हिसार

50 हजार रुपये की रिश्वत लेने में सहकारिता विभाग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार गिरफ़्तार

भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता ने हिसार सहकारिता विभाग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार संदीप खटकड़ को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया है। उनके खाते में रुपये का लेनदेन पाया गया है। एसीबी की टीम ने वीरवार शाम को लघु सचिवालय स्थित सहकारी समितियां कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद संदीप खटकड़ को गिरफ्तार कर लिया।एसीबी की एक टीम वीरवार शाम को हिसार के लघु सचिवालय स्थित सहकारी समितियों के कार्यालय में पहुंची थी। टीम ने डिप्टी रजिस्ट्रार बंसीलाल से दस्तावेज मांगे। टीम करीब तीन घंटे तक रिकॉर्ड खंगालती रही, जिसमें काफी बिल भी लिए हैं। एसीबी की टीम ने सहकारी समिति के अधिकारियों को एक प्रति सौंपी। इसके बाद टीम एआर संदीप खटकड़ को अपने साथ लेकर चली गई। देर रात एसीबी ने संदीप खटकड़ की गिरफ्तारी की।

हिसार

लुवास के कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर डटे रोहतक के विद्यार्थी

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय (लुवास) से संबंद्ध इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेटरनरी एजुकेशन रिसर्च रोहतक के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को हिसार में कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया। विद्यार्थियों ने हाथों में पोस्टर लेकर विरोध जताया। कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को बातचीत के लिए बुलाया। जिसमें कुलपति ने विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनने के बाद एक सप्ताह में समाधान का भरोसा दिया। लुवास ने इस संस्थान की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। विद्यार्थी देर शाम तक कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे।इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेटरनरी एजुकेशन रिसर्च रोहतक के वेटरनरी सर्जन कोर्स के फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थी शुक्रवार को लुवास में पहुंचे। यह सभी अपने साथ बैनर- पोस्टर लेकर आए थे। कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा, कुलसचिव एसएस ढा़का ने विद्यार्थियों को बातचीत के लिए बुलाया। इन विद्यार्थियों ने बताया कि आईआइवीईआर कॉलेज बहुअकबरपुर ने एक साथ 45 प्रतिशत फीस बढ़ा दी। इस बढ़ी फीस का एरिया करीब साढ़े 7 लाख रुपये विद्यार्थियों से मांगा है। एरियर को लेकर विद्यार्थियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इसके बाद से सभी को धमकी दी जा रही है।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि निरंतर उत्पीड़न, मानसिक यातना दी जा रही है, जिसकी मोबाइल रिकार्डिंग भी उपलब्ध है। नियमोें के अनुसार संस्थान एक साल में अधिकतम 10 प्रतिशत फीस ही बढ़ा सकता है। इस बारे में लुवास को भी लिखित शिकायत दी थी। लुवास की एक कमेटी जांच के लिए रोहतक गई थी, लेकिन कमेटी ने विद्यार्थियों का पक्ष नहीं सुना। जब तक मांगों का समाधान नहीं होता उनकी हड़ताल जारी रहेगी।वहीं लुवास कुलपति ने 17 फरवरी से होने वाली वीएस की फाइनल ईयर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसमें केवल इसी संस्थान की परीक्षाओं को स्थगित किया है। कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने के लिए चार दिन का समय मांगा है। शाम करीब 4:30 बजे कुलपति ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि रात को बहुत सर्दी होती है, घर चले जाओ। आपकी समस्या का समाधान कर देंगे। इसके बाद भी विद्यार्थी धरने पर डटे रहे।

Tags: , , , ,