विधानसभा बरवाला एक नजर- ताजा खबर

February 1, 2024

रवि पथ :

किसान काॅलोनी में घर के बाहर खड़ी बस से डीजल चोरी

बरवाला शहर की किसान काॅलोनी में घर के बाहर खड़ी बस से डीजल चोरी हो गया। मामले की शिकायत गांव कनोह निवासी भूप सिंह ने पुलिस को दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिकायत में बस मालिक ने कहा है कि उसकी बस बरवाला से हांसी रूट पर चलती है। रात को बस उसके चाचा के लड़के के घर के बाहर किसान काॅलोनी में खड़ी रहती है। जहां से अज्ञात ने 29 जनवरी की रात को बस से 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। बस मालिक के अनुसार उसे 18 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

बरवाला

बड़ा सड़क हादसा: चंडीगढ़ हाईवे पर पंजाब रोडवेज ने ऑटो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत

हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ हाईवे पर पंजाब रोडवेज ने जुगलान गांव के ऑटो को मारी टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर गांव तलवंडी राणा के पास बुधवार दोपहर को पंजाब रोडवेज की बस ने ऑटो को साइड से टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौके की पर ही मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।जानकारी के अनुसार गांव जुगलान से ऑटो सवारी भर कर हिसार शहर की ओर आ रहा था। जब गांव तलवंडी राणा के पास लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के सामने बरवाला की ओर से आ रही बस ने साइड से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया।ऑटो में सवार करीब 40 वर्षीय एक व्यक्ति तथा 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। ऑटो चालक सहित करीब 10 लोग घायल हो गए। गांव तलवंडी व आसपास के लाेगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

 

बरवाला

डीएसपी ने हसनगढ़ और ढाणी गारन गांव का किया दौरा, महिलाओं का कबड्डी मैच कराया

बरवाला के डीएसपी गौरव शर्मा ने हसनगढ़ व ढाणी गारण का दौरा कर ग्रामीणों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा वे अपराध से दूर रहें, आपसी गुटबाजी से बचें। अगर गांव में कोई अनजान या आपराधिक किस्म का व्यक्ति हो और यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें व आपसी भाईचारा बनाकर रखें। उन्होंने कहा पुलिस गांव-गांव जाकर नशे के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।

बरवाला

खरड़ अलीपुर स्थित आश्रम में होगा 531वां हवन 4 को

गांव खरड़ अलीपुर में स्थित दीप्तानंद अवधूत आश्रम में सतगुरु बंदी छोड़ हरिहरानंद महाराज की 108 फीट ऊंची भव्य समाधि के निर्माण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 4 फरवरी से विश्व शांति व पर्यावरण हेतु 531वां हवन महाकुंभ का शुभारंभ सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा। 12 से 2 बजे तक, 4 बजे से 6 बजे तक निरंतर 9 हवन कुंडों में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।

Tags: , , , ,