विधानसभा आदमपुर एक नजर- ताजा खबर

February 1, 2024

आदमपुर/ रवि पथ:

राजकीय कन्या स्कूल में तैनात डीपीई शंकरलाल 36 साल बाद हुए सेवानिवृत्त

गांव आदमपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत डीपीई शंकर लाल शर्मा करीब 36 साल के कार्यकाल के बाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। शंकर लाल ने 1 मार्च 1988 को बनमंदोरी के राजकीय स्कूल से अपना कार्यकाल शुरू किया था। बुधवार को उनके सम्मान में विद्यालय में विदाई समारोह किया गया। प्राचार्या सुनीता, बीआरसी अजय कुमार, सुभाष चंद्र, बलबीर सिंह, संतोष सहित स्टाफ सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर, स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी पुष्पा, बेटी दिव्या व अन्य परिजन उपस्थित रहे।

 

आदमपुर

सीएम ने बिश्नोई मंदिर को दिए 21 लाख रुपए

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत जन्माष्टमी महोत्सव पर बिश्नोई सभा हिसार को 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की थी, जो राशि हरियाणा सरकार द्वारा मंजूर कर दी गई है। बिश्नोई सभा के प्रधान जगदीश कड़वासरा ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा अखिल भारतीय – बिश्नोई महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न चौ. कुलदीप बिश्नोई का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली इस राशि को सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा।

आदमपुर

कोर्ट की तारीख पर हिसार गई विवाहिता लापता

आदमपुर खंड के गांव चौधरीवाली से हिसार कोर्ट में तारीख पर गई एक विवाहित संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पुलिस ने लापता महिला की मां की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में चौधरीवाली वासी बुगी देवी ने बताया कि उसकी बेटी चंद्रकला का हिसार कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। 29 जनवरी को उसकी बेटी सुबह करीब 9 बजे हिसार कोर्ट में तारीख पर गई थी मगर देर शाम तक घर वापिस नहीं आई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तालाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 346 के तहत मामला दर्ज किया है।

आदमपुर

दो फरवरी को सायं हिसार आवास पर सुनेंगे आम जनमानस की समस्याएं भव्य बिश्नोई

विधायक भव्य बिश्नोई 2 एवं 3 फरवरी को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। पार्टी नेता विक्रांत देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि भव्य बिश्नोई 2 फरवरी को सांय 5 बजे हिसार आवास पर आम जनता की समस्याएं सुनेंगे तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात करके उन्हें दूर करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद एवं आदमपुर के युवा विधायक के प्रयासों से आदमपुर में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं और हर सप्ताह हलके के किसी न किसी गांव में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी विधायक भव्य बिश्नोई कर रहे हैं।

Tags: , , , , ,