विधानसभा उकलाना एक नजर- ताजा खबर

January 26, 2024

उकलाना  रवि पथ :

देश के विकास सहित हर कार्य में युवाओं की अहम भूमिका : डॉ. आशा खेदड़

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने नव मतदाताओं को देश का भविष्य बताया है। उन्होंने कहा कि देश की आधी से अधिक आबादी युवा है और इन युवाओं की देश के विकास में अहम भूमिका है।
आशा खेदड़ वीरवार को अग्रोहा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के आह्वान पर 25 जनवरी को हर वर्ष नव मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसमें हर वर्ष नए बने मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी है। युवाओं की देश के विकास, नई योजनाएं बनाने से लेकर हर योजनाओं में अग्रणी भूमिका रहती है। युवा ही है जो देश के भविष्य को देखकर किसी भी सरकार के चयन में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर हर वर्ष नव मतदाता दिवस मनाकर नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है, जो सराहनीय है।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में प्राचार्य ओमप्रकाश शर्मा व विवेक कुमार सैनी ने नव मतदाता दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा की ओर से जिले की सातों विधानसभाओं में नव मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन सुना गया। उन्होंने बताया कि हिसार में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नलवा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, बरवाला में प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया व जिला मंत्री रणधीर सिंह धीरू, आदमपुर में विधायक भव्य बिश्नोई, उकलाना में सांसद डॉ. डीपी वत्स व प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, नारनौंद में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व हांसी में विधायक विनोद भ्याणा ने नव मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में युवाओं को संबोधित किया।अग्रोहा में आयोजित कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मबीर जाखड़, किसान मोर्चा जिला महामंत्री जसबीर श्योरान, बहादुर सिंह नंगथला, राजेश सिंहमार, जयसिंह बलौदा, राकेश चावला, विस्तारक राजकुमार वधवा, युवा मोर्चा से विकास कुमार, सोनू जस्सी, सुरजीत सोनी, अर्जुन ठाकुर, रोशन राजपूत, सरपंच महाबीर, संदीप गर्ग, राजकुमार कड़वासरा व सुरेश नंगथला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

उकलाना

उकलाना क्षेत्र वासियों को लाइफ केयर हॉस्पिटल से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी ऐसी मुझे उम्मीद : सुनील बुरा

जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील बुरा उकलाना में लाइफ केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जजपा के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील बुरा ने कहा कि उकलाना क्षेत्रवासियों को इलाके में एक और नया हॉस्पिटल खुलने से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है की लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर क्षेत्रवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे और लोगों को कम खर्च पर बेहतर इलाज उपलब्ध होगा। उन्होंने हस्पताल के संचालक डॉ. नवीन कौशिक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में वह हमेशा आगे बढ़ते रहें और एक जन सेवक के रूप में लोगों के साथ जुड़े और उनको स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
आपको बता दें कि उकलाना नई तहसील के सामने लाइफ केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ है। जिसमें डॉक्टर नवीन कौशिक बरवाला रेंगन, गठिया बाय, लकवा, सर्वाइकल एवं जोड़ों के दर्द के स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा डॉक्टर चेतना सिंहमार गायनी स्पेशलिस्ट ,डॉक्टर एन के कौशिक जनरल मेडिसिन एन्ड फिजियोथैरेपी व स्किन स्पेशलिस्ट की सेवाएं देंगे। इस अस्पताल में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन मशीन इत्यादि की सेवाएं 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।

उकलाना

भारत विकास परिषद में टीवी मरीजों को दी किट

भारत विकास परिषद शाखा उकलाना द्वारा सिविल हॉस्पिटल उकलाना में 25 टीवी मरीज को डाइट किट वितरित की गई। इसमें मूंग भुने हुए चने, सोयाबीन, बेसन, काला चना, गुड़, मूंगफली की किट बनवाई गई। इस मौके पर डॉ. उमेश सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद समय-समय पर सामाजिक सेवा करती रहती है। इस मौके पर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, नीरज बंसल, महेंद्र दहमनिया, प्रांतीय संयोजक सुमन, रमेश कुमारी, मनदीप, जगबीर सिंह, विनोद गोयल, शिवकुमार सिंगल, अंकुर गर्ग आदि मौजूद थे।

उकलाना

महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने के दो दोषियों को पांच-पांच साल की सजा

दो साल पहले गांव ढाड में महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़ने के दोषी दीपक और जितेंद्र को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक सिंघल की अदालत ने बुधवार को पांच-पांच साल की सजा सुनाई। दोनों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। कोर्ट में चल रहे अभियोग के अनुसार अप्रैल 2022 में गांव ढाड निवासी लिजा ने बरवाला थाना में केस दर्ज करवाया था कि वे अपनी देवरानी प्रीति के साथ खेत में पानी लेने के लिए गये थे। ढाड से डाटा जाने वाले रोड के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर खरक पुनिया की तरफ से आये। युवकों ने रास्ता पूछने लगे। जो वो रास्ता बताने लगी तो युवक उसका करीब डेढ़ तोले का सोने का मंगलसूत्र छीन कर भाग गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच के दौरान आरोपित दीपक और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था। तभी से मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था।

Tags: , , , ,