विधानसभा उकलाना एक नजर-ताजा खबर

August 17, 2023

उकलाना

खंड उकलाना में अंत्योदय मेला 18 अगस्त को

जिला कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त, घुमंतू जाति एवं समाज के अन्य लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु 18 अगस्त को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय उकलाना में अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर ने बताया कि विभाग द्वारा मेलों के माध्यम से विमुक्त, घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं टपरीवास जाति के लोगों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र आदि दस्तावेज बनाए जाएंगे। मेले में नागरिकों को सामाजिक, न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से मेले में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

उकलाना

शरारती तत्वों ने अंबेडकर की जलाई फोटो, माहौल बिगाड़ने की थी कोशिश; पुलिस ने दो को पकड़ा

बुड्ढा खेड़ा गांव में मंगलवार को शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाने का मामला सामने आया है। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बुड्ढा खेड़ा गांव में मंगलवार को शरारती तत्वों द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाने का मामला सामने आया है। इलाके में भाईचारे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इस घटना से व्यथित बाबासाहेब अंबेडकर के अनुयायियों ने थाना उकलाना में रिपोर्ट दी है। उस शख्स पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया। इस घटना की बाबा भीमराव अंबेडकर सोसाइटी बुढ़ाखेड़ा ने घोर निंदा की।बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर को आग लगाकर वायरल करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना उकलाना पुलिस ने बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर को आग लगाने के मामले में दो आरोपियों को बुड्ढा खेड़ा निवासी बिजेंद्र और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।

उकलाना

अज्ञात युवकों ने की ढाबे में तोड़फोड़, केस दर्ज

अग्रोहा में बरवाला रोड पर एक ढाबा में कुछ कार सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया तोड़फोड़ की। युवकों ने ढाबा संचालक से मारपीट की और वहां से नकदी लूटकर फरार हो गए। मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। श्यामसुख गांव निवासी राजेश ने पुलिस को शिकायत दी है। उसने कहा है कि वह अग्रोहा बरवाला रोड पर श्यामसुख और किरोड़ी के बीच में राजपुताना नाम से ढाबा चलाता है। गत रात 12 बजे कुछ युवक उसके ढाबे पर गाड़ी लेकर आए थे। उन्होंने उसके ढाबे में लगे कैमरे व अन्य सामान तोड़ दिया।

 

उकलाना

मेडिकल स्टोर से पैसे चोरी करने वाला काबू

अग्रोहा पुलिस ने मेडिकल स्टोर के गल्ले से पैसे चोरी के मामले के नंगथला गांव के विनोद को गिरफ्तार किया है। मुख्य सिपाही सुनील कुमार ने बताया कि लांधडी चौक स्थित महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर संचालक मीरपुर निवासी कपिल ने उसकी दुकान के गल्ले से पैसे चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। इसी शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे 2210 रुपये बरामद किए हैं।

Tags: , , , ,