विधानसभा हिसार एक नजर -ताजा खबर

January 19, 2024

हिसार  रवि पथ :

बड़े काम का है 01662-233285 नंबर पर रहता है व्यस्त

हिसार बस स्टैंड के पूछताछ केंद्र का 01662-233285 नंबर बड़े काम है, लेकिन अगर जो बसों की जानकारी लेने के लिए इस नंबर पर संपर्क करेगा तो आपका फोन या तो उठेगा नहीं या फिर बिजी दिखाएगा। पिछले कई दिनों से यात्रियों को इस तरह की समस्या झेलनी पड़ रही है। वहीं, इंटरनेट पर भी बसों की कोई जानकारी ही नहीं मिल रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।रात आठ बजे के बाद पूछताछ केंद्र से कोई कर्मचारी की ड्यूटी पर नहीं होता। ऐसे में यात्रियों को बसों की समय सारिणी को लेकर जानकारी नहीं मिल रही है। रात 8 बजे के बाद भी हिसार बस स्टैंड से बसों का आवागमन होता है, लेकिन जानकारी के अभाव में यात्री इधर-उधर भटकते रहते हैं। यात्री प्रमोद सैनी, निखिल, योगेश वर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से समस्या ज्यादा बढ़ रही हैं। बसों की जानकारी लेने के लिए जब भी फोन करते हैं तो जानकारी नहीं मिल पाती है। कई बार फाेन उठाने के बाद होल्ड करके छोड़ दिया जाता है। इसके अलावा एलईडी पर बसों की समय सारिणी पुरानी होती है।

हिसार

नगर निगम संभालेगा एचएसवीपी के अधीन 6 सेक्टरों की सफाई व्यवस्था

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने अपने अधीन आने वाले 6 सेक्टरों की सफाई व्यवस्था नगर निगम के हवाले करने का फैसला किया है। अगर यह योजना सिरे चढ़ती है तो जल्द ही इन सेक्टरों में नगर निगम के सफाई कर्मचारी ही सफाई करते नजर आएंगे। पिछले एक साल से टेंडर न लगने के कारण इन सेक्टरों की सफाई व्यवस्था बेपटरी है।बता दें कि दिसंबर 2022 में एचएसवीपी का सफाई का टेंडर खत्म हो गया था। इसके बाद अधिकारियों टेंडर का एस्टीमेट बनाया, जिसमें उन्होंने 10 अलग हेड बना दिए। इस पर मुख्यालय ने अधिकारियों से कहा कि इकट्ठा टेंडर बनाओ। जब इकट्ठा टेंडर बनाया तो यह राशि 3 करोड़ रुपये हो गई। मुख्यालय ने इस राशि को मंजूर करने से मना कर दिया। यही नहीं सीए ने आदेश दिए कि नगर निगम से सफाई करवा लो। उन्हें भुगतान कर देंगे। मगर नगर निगम ने सफाई करवाने से मना कर दिया। इस पर अधिकारियों ने 1-1 करोड़ रुपये के लगाने का फैसला किया, लेकिन इसे भी मुख्यालय से मंजूरी नहीं मिली। इसके बाद अधिकारी भी हाथ पर हाथ रखकर बैठ गए और एक साल बिना टेंडर के ही बीत गया।

हिसार

मर गई संवेदना… बुजुर्ग की टीबी से मौत, रायबरेली में बेटे को किया फोन तो बोला-मरने दो, मैं नहीं आऊंगा

महाबीर कॉलोनी में रहने वाले 70 साल के रोशन की बुधवार रात बीमारी के कारण मौत हो गई। वह काफी समय से टीबी की बीमारी से ग्रस्त थे। उनके शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। एचटीएम थाना पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया है।महाबीर कॉलोनी में रहने वाले मोनू ने बताया कि उसका पड़ोसी रोशन मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला था। वह पेंटर था। करीब एक साल से वह अपने बेटे रामू के साथ किराये के मकान पर रह रहा था। दिवाली पर उसका बेटा रायबरेली चला गया। इसके बाद से रोशन अकेला रह रहा था। पिछले एक माह से रोशन की टीबी के कारण तबीयत खराब चल रही थी। देर रात को उसकी मौत हो गई।मोनू ने बताया कि रात को रोशन की मौत के बाद उनके बेटे रामू के पास फोन किया तो उसने कहा कि मरने दो, मैं क्या करूं, मैं नहीं आऊंगा। इतने ही नहीं वह फोन पर गाली गलौज करने लगा। सुबह इस बारे में मकान मलिक दीपक को बताया। उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए।

हिसार

उम्रदराज लोग हो रहे स्वाइन फ्लू के शिकार

सर्दी बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू के केस बढ़ने लगे हैं। इस समय उम्रदराज लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिले में सामने आए 8 केस में चार मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। स्वाइन फ्लू से ग्रस्त मरीजों का मेडिकल कॉलेज अग्रोहा, शहर के निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। हालांकि नागरिक अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए परिसर में 8 बेड के अलग से वार्ड की व्यवस्था कर दी है। इसके अलावा दो बेड वेंटिलेटर वाले हैं। वहीं वीरवार को चार आशंकित सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अग्रोहा भेजे गए हैं।जिला मलेरिया अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ.सुभाष खतरेजा ने बताया कि स्वाइन फ्लू जिसे एच1एन1 कहा जाता है, मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा ए वायरस के कारण होता है। यह बहुत ही संक्रामक बीमारी है और इसके लक्षण मौसमी फ्लू जैसे ही होते हैं। सर्दी के मौसम में स्वाइन फ्लू तेजी से फैलता है। यह एक संक्रमित बीमारी है। अभी तक 15 मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रस्त आ चुके हैं। मरीजों का मेडिकल कॉलेज अग्रोहा और निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्वाइन फ्लू शुरुआती दौर में बुजुर्गाें को अपनी चपेट में ले रहा है, क्योंकि बुजुर्ग पहले से कई बीमारियों से घिरे होते हैं और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में हमें अपने बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

हिसार

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लघु सचिवालय के बाहर धरने पर पहुंचे 30 गांवों के किसान

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना वीरवार को 16वें दिन भी जारी रहा। वीरवार को हाड़ कंपा देने वाली ठंड में 30 गांवों के किसानों लघु सचिवालय के बाहर धरने पर पहुंचे। किसान सभा के जिला प्रधान में संयुक्त मोर्चा के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह नंबरदार व जिला सचिव सतवीर धायल ने कहा कि अगर प्रशासन व सरकार ने 22 जनवरी तक किसानों की मांगों को नहीं माना तो संयुक्त किसान मोर्चा 23 जनवरी को लघु सचिवालय पर विशाल प्रदर्शन करेगा और 26 जनवरी को ट्रैक्टर ट्राली लेकर रैली करेंगे।किसानों का 2020 से 2023 तक का जल भराव, सूखा, ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का बकाया मुआवजा व बीमा को लेकर आवारा पशुओं पर रोक, पशु मेले खुलवाने के लिए, नरमा व कपास की खरीद समर्थन मूल्य पर शुरू कराने की मांग रखी। धरने को राजीव मलिक, सुरेंद्र मान, सूबेसिंह बूरा, मास्टर ओमप्रकाश सैनी, हनुमान जोहर, अनिल बँदा, रामानंद यादव, ईश्वर सिंह नंबरदार, हरि राम सिहाग, सतवीर आर्य, ऋषिपाल, सतबीर भाकर, रमेश मिरकां, मास्टर रामकुमार आदि ने संबोधित किया।

Tags: , , , , ,