गांव कुलेरी से चोरी हो रही इंटरलॉकिंग, प्रशासन मौन

January 19, 2024

गांव कुलेरी से चोरी हो रही इंटरलॉकिंग, प्रशासन मौन

सीएम विंडो पर की गई शिकायत अभी तक नहीं हुई कार्रवाई : सत्यवान

अग्रोहा रवि पथ न्यूज :

गांव कुलेरी में इंटरलॉकिंग की ईंटें लगातार चोरी हो रही है जिसको लेकर प्रशासन मौन है। पंचायत समिति सदस्य सत्यवान ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार गांव से इंटरलॉकिंग इंटर चोरी करवा रहा है जिसमें प्रशासन के कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत है। गांव कुलेरी से पंचायत समिति सदस्य सत्यवान सहारण ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने इसको लेकर एक शिकायत सीएम विंडो पर भी लगाई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सत्यवान ने बताया कि गांव में इंटरलॉकिंग की सड़क उखड़ी गई जिसकी लाखों की संख्या में चोरी की गई है जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के कुछ अधिकारी और एक ठेकेदार शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी से जल्दी इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ पहले उपयुक्त से मिल जाएगा और उसके उपरांत धरना शुरू कर दिया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य सत्यवान का कहना है कि उनके पास इंटरलॉकिंग चोरी किए जाने के पुख्ता सबूत भी हैं।

Tags: , , , ,