विधानसभा आदमपुर एक नजर- ताजा खबर

April 1, 2024

आदमपुर/ रवि पथ :

बूस्टिंग स्टेशन के पास खड़े युवक से दो अवैध पिस्तौल बरामद

गोपालवास बूस्टिंग स्टेशन के पास से अपराध शाखा टीम ने एक युवक को अवैध हथियार समेत दबोचा है। सीआईए टीम अपराध की रोकथाम के लिए शनिवार को कादमा में मौजूद थी। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि काकड़ौली हुक्मी निवासी विकास उर्फ पडवा अपने पास अवैध हथियार लेकर आया है। वह गांव गोपालवास बूस्टिंग स्टेशन के पास खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोपालवास में दबिश देकर बूस्टिंग स्टेशन के पास खड़े काकड़ौली हुक्मी निवासी विकास उर्फ पडवा को काबू कर लिया। संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके लोअर की दोनों जेबों से एक-एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई। इस कारण सीआईए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाढड़ा थाने ले आई। वहां उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

आदमपुर

छिम्पा धर्मशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के महेन्द्र सरोया चेयरमैन व राजाराम बने प्रधान

आदमपुर ब्लॉक संत नामदेव छिम्पा समाज की बैठक रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित संत नामदेव मंदिर में समिति के प्रधान गोलूराम की अध्यक्षता में हु ई। बैठक में समाजसेवा के उद्देश्यों को लेकर आदमपुर गांव संत नामदेव छिम्पा धर्मशाला चेरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से महेन्द्र सरोया कालीरावण को ट्रस्ट का चेयरमैन, राजाराम पंवार को प्रधान, राजेश गहलोत को सचिव, विनोद गदैया को कोषाध्यक्ष, गोलूराम भोडिया को संरक्षक, पृथ्वी रेंजर को उप प्रधान, संजय छिम्पा को सहसचिव एवं राधेश्याम सांखला को संस्थापक बनाया है।

आदमपुर

बिजली निगम के मीटर रीडर जुगल किशोर हुए सेवानिवृत्त, विदाई दी

बिजली निगम कार्यालय बालसमंद में कार्यरत मीटर रीडर जुगल किशोर 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति हो गए। समारोह में एचएसईबी वर्कर यूनियन के राज्य सह सचिव प्रदीप लोरा ने कहा कि जुगल किशोर ने अपना कार्यकाल बहुत ईमानदारी के साथ पूरा किया। इस अवसर पर हिसार सर्कल सचिव दलबीर श्योराण, यूनिट प्रधान साधुराम, सब यूनिट प्रधान दिनेश गिल, विकास जेई, योगेश जेई, सुभाष लौरा आदि उपस्थित थे।

आदमपुर

बच्चों का शत-प्रतिशत परिणाम देखकर अभिभावकों ने स्कूल स्टाफ की मेहनत के प्रति जताया आभार

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल में अभिभावक अध्यापक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रिंसीपल राजेन्द्र ने बताया कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दिन सभी अभिभावकों ने भी विद्यालय में उपस्थित होकर अपने बच्चों का परिणाम प्राप्त किया और विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए प्रबंधक का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रयासों से उनके बच्चे सही दिशा में कार्य कर रहे हैं और शिक्षा के साथ-साथ नई नई तकनीकों के सहयोग से अपने स्किल्स भी विकसित कर रहे हैं। विद्यालय चैयरमैन पपेन्द्र ज्याणी, डॉ. युद्धवीर बैनिवाल, डायरेक्टर अनिरुद्ध बिश्नोई के साथ ही प्रबंधन मंडल से तमन्ना बिश्नोई व सुनीता ज्याणी सहित सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को अपेक्षित परिणाम पर बधाई दी एवं नए सत्र में सभी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि नई कक्षा में बच्चों के लिए एकदम नया सिलेबस होता है, इसलिए यदि सत्र की शुरुआत से ही बच्चे पूर्ण मनोयोग से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और अध्यापक के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करें तो निश्चित ही उनको आशातीत सफलता मिलेगी।

आदमपुर

राजकीय बहुतनीकी में इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट एंड स्टूडेंट्स टॉक आयोजित

राजकीय बहुतनीकी संस्थान आदमपुर के मैनेजमैंट विभाग में इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट एंड स्टूडेंट्स टॉक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मैनेजमैंट विभाग के डी.आई.पी.एम. के बैच 1999-2002 के पूर्व छात्र राहुल भारद्वाज ने शिरकत की।उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपना प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस सांझा किया वह सवाल-जबाव राऊंड के दौरान स्टूडेंट के सभी प्रश्नों का जवाब देखकर उनका मार्गदर्शन किया। इसके अलावा उन्होंने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर स्टूडेंट को देते हुए कहा कि वे कभी भी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। संस्थान के प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने अपने संस्थान के पूर्व छात्र को संस्थान में हो रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया व मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. बिजेंद्र सिंह ने स्टूडेंटस को संबोधित करते हुए कहा कि उनके विभाग में इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे।

Tags: , , , , ,