मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा देश, अर्थव्यवस्था हुई मजबूत : ओमप्रकाश धनखड़

August 6, 2023

मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा देश, अर्थव्यवस्था हुई मजबूत : ओमप्रकाश धनखड़

कई घंटों का सफर कुछ मिनटों में हो रहा तय, महिलाओं को मिला धुएं से छुटकारा

बरवाला विधानसभा क्षेत्र का पन्ना प्रमुख सम्मेलन श्री कृष्ण धर्मशाला के प्रांगण में हुआ संपन्न

बरवाला, 6 अगस्त रवि पथ :

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि यह सर्व विदित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है| देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और विदेशों में भी भारत के नाम का डंका बज रहा है।
ओमप्रकाश धनखड़ आज मंडी मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित बरवाला विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो विकास से अछूता हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ—सबका विकास के नारे को अपनाते हुए साबित कर दिया है कि यदि व्यक्ति की नीति व नीयत ठीक हो तो देश का समान विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में आज सड़कों का जाल बिछा हुआ है और यह कार्य जारी है। सड़कें बनने की वजह से घंटों का सफर मिनटों में ही होने लगा है। माताएं, बहने घर में चूल्हा जलाती थी, धुएं से उनकी आंखें खराब हो जाती थी। मोदी की नीतियों की वजह से आज हर घर में गैस सिलेंडर पहुचां है, यह छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार ने नौ वर्ष के शासनकाल में बहुत काम किए हैं और जो बाकी बचे हैं, वे भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भी हमारा सम्मान बढ़ा है।

पहले हमारा प्रधानमंत्री अमेरिका जाता था तो कोई स्वागत के लिए नहीं आता था लेकिन आज हमने देखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन स्वागत के लिए आए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के आह्वान का हवाला देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 7 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान हर शहीद के परिजनों से मिला जायेगा और उनकी समाधि से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर दिल्ली पहुचाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर करारे हमले करते हुए कहा कि इतने वर्षों तक भगवान राम लला को बाबरी मस्जिद में ​बैठाए रखा, कई वर्षों तक टैंट में बैठाए रखा, कांग्रेस इन बातों से बच नहीं सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने भगवान राम का मंदिर बनवाया और इसका उद्घघाटन होने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मेवात में जो हुआ, वो सबने देखा, कांग्रेसियों के बयान भी हमने देखे कि उन्होंने कितने गैर जिम्मेवार बयान दिए। सरकार का संकल्प है कि गलत काम करने वाला कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की कार्रवाई ऐसे लोगों पर जारी है। उन्होंने पन्ना प्रमुख सम्मेलन के संयोजक वेद नारंग को जन्मदिन की बधाई दी और सम्मेलन की सफलता के लिए पन्ना प्रमुख सम्मेलन के संयोजक वेद नारंग और सह संयोजक पूर्व चेयरमैन व जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सांसद बृजेन्द्र सिंह ने आए हुए सभी पन्ना प्रमुखों का आभार जताया। मंच संचालन सम्मेलन संयोजक व पूर्व विधायक वेद नारंग ने किया। इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया| इसके अलावा इस सम्मेलन को भाजपा जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद डॉ.डीपी वत्स, वाइस चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, मेयर गौतम सरदाना व पूर्व चेयरमैन व भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने भी संबोधित किया और सरकार की प्रशंसा के पुल बांधे। इस सम्मेलन में मोदी सरकार, मनोहर सरकार व भाजपा की नीतियों की लगाई गई प्रदर्शनी और इस सम्मेलन में आए हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी पहनाना आकर्षण का केंद्र रहा|
इस सम्मेलन के खत्म होने तक श्री कृष्ण धर्मशाला का पंडाल खचाखच भरा रहा| इस सम्मेलन की सफलता का श्रेय इस सम्मेलन के संयोजक पूर्व विधायक वेद नारंग और सह संयोजक पूर्व चेयरमैन व जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू को जाता है| वो लगभग 15 दिनों से दिन-रात एक करके हलके के प्रत्येक गांव गांव जाकर पन्ना प्रमुखों को इस सम्मेलन में अधिक से अधिक तादाद में पहुंचने का निमंत्रण दिया था | मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि सम्मेलन में उपरोक्त के अलावा निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, आशा खेदड़, सीमा गैबीपुर, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंधु, चेयरमैन ईश्वर मालवाल, रणधीर पनिहार, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, जितेन्द्र जोग, मनदीप मलिक, बरवाला विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल, महेश शर्मा व रविंदर जागलान, वाइस चेयरमैन तारा चन्द नलवा, नरेश ग्रेवाल, महेश शर्मा, मुनीष गोयल, विक्की रहेजा, शमशेर पंघाल, राजन चावला, सोनू चोपड़ा, साधुराम जाखड़, एडवोकेट तरुण मेहता, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मोनू संदूजा, महेंद्र सेतिया, केवल कृष्ण आर्य, राजू नांरग, पार्षद सतबीर सैनी, पार्षद राजा मेहता, पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र मौर्या समेत बरवाला विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Tags: , , , ,