उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महाराजा अजमीढ़ जी स्वर्णकार विकास ट्रस्ट की धर्मशाला

August 6, 2023

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महाराजा अजमीढ़ जी स्वर्णकार विकास ट्रस्ट की धर्मशाला एवं

छात्रावास भवन का किया शिलान्यास, निर्माण कार्यों के लिए दी 21 लाख रुपये की राशि

कहा, स्वर्णकारों को नई तकनीकें अपनाकर आगे बढ़ना होगा, सरकार करेगी सहयोग

स्वर्णकार तथा परंपरागत पेशे से जुड़े कारीगरों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए गत तीन वर्षों में दिया 14 हजार 600 करोड़ रुपये का ऋण

हिसार, 06 अगस्त रवि पथ :

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि स्वर्णकार तथा परंपरागत पेशे से जुड़े कारीगरों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में 14 हजार 600 करोड़ रुपये के ऋण एमएसएमई के माध्यम से प्रदान किए गए हैं। वे रविवार को सेक्टर 14 में महाराजा अजमीढ़ जी स्वर्णकार विकास ट्रस्ट की धर्मशाला एवं छात्रावास भवन के भूमि पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भवन के निर्माण कार्यों के लिए 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्वर्णकारों का पेशा प्राचीन काल से चला आ रहा पेशा है, लेकिन अब इस पेशे में बड़ी-बड़ी कंपनियों के आ जाने से छोटे कारीगरों या स्वर्णकारों पर असर आया है। उन्होंने स्वर्णकार समाज से आह्वान करते हुए कहा कि वे आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपना व्यवसाय करें। इस कार्य में राज्य सरकार उन्हें हरसंभव मदद देगी और एमएसएमई योजना के तहत ऋण भी उपलब्ध करवाएगी। उप-मुख्यमंत्री ने गुजरात के सूरत के हीरा व्यापारियों का उदाहरण देते हुए कहा कि सूरत के हीरा व्यापारियों ने समय की मांग के अनुरूप चलते हुए आज पूरी दुनिया में अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। ऐसे ही प्रयास हरियाणा के स्वर्णकारों को भी करने होंगे। राज्य सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत 25 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक पार्क स्थापित करने वाले उद्यमियों को औद्योगिक पार्क में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने में लगी कुल राशि का 85 प्रतिशत खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की बदौलत प्रदेश के छोटे व्यवसायियों को आगे बढ़ने के नए अवसर मिल रहे हैं। नए संसद भवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने वाले मूर्तिकार हरियाणा के मानेसर से संबंध रखता है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों तथा शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षण की व्यवस्था की है। सरकार द्वारा निजी क्षेत्र के उद्योगों व संस्थानों में 75 प्रतिशत आरक्षण करने की व्यवस्था का लाभ भी बड़ी संख्या में समाज के युवाओं को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले पर लगी रोक इसी महीने हट जाएगी और इसके बाद इसे कानून बनाकर प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर समारोह के आयोजक कर्ता सजन लावट, सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश, महामंत्री दुलीचंद, विजय कुमार, छत्रपाल सोनी, रणबीर सिंह, मास्टर जयसिंह, अंजनी सोनी, भूपसिंह, रामनिवास, मनोज, नरेश समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Tags: , , , ,