बरवाला शहर के पार्षदो व नगरपालिका के अधिकारियों  की विधायक जोगीराम सिहाग ने ली बैठक 

June 29, 2020

बरवाला शहर के पार्षदो व नगरपालिका के अधिकारियों  की विधायक जोगीराम सिहाग ने ली बैठक 

बैठक में बरवाला शहर के हो रहें अनेक विकास कार्यो को लेकर की चर्चा ।

बरवाला 29 जून रवि पथ


बरवाला हल्का के विधायक जोगीराम सिहाग ने आज बरवाला शहर के विश्राम गृह में बरवाला शहर के सभी वार्डो के पार्षदो व नगरपालिका कार्यालय के सभी अधिकारियों की बैठक ली। विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि शहर के जितने भी विकास के मुद्दे हैं उनके उपर आज की इस बैठक में चर्चा हुई हैं। इसमें चाहे बिजली से जुडा मुद्दा हो, शहर के अन्दर पीने के पानी की समस्या हो उन्होंने कहा कि में मीडिया के माध्यम से बताना चाहूंगा कि हमारे शहर का जो पुराना वाटर वर्क्स को दो साल से भी अधिक समय हो चुके हैं जिसके अन्दर नहर का पानी ना होकर करके सीवर का पानी पिला रहे थे शहर को उसका खारा पानी था उसके अंदर हमने नहर के पानी को अब शुरू करवाया है और इसी प्रकार से शहर के अंदर बरसाती पानी की निकासी को लेकर हमें  बारिश के मौसम में खतरा ना हो इसके लिए यहां पर खतरा बना रहता था। यहां पर हमने 44 फुट पानी खड़ा रहता था। उसकी व्यवस्था सभी पार्षदों को लेकर बनाई है ।हमारे अधिकारी 3 से 4 घंटे के अंदर उस व्यवस्था पर काम करेंगे।बरवाला शहर में महिला कॉलेज के नाम पर  पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि।महिलाओं के लिए अलग से कालेज बनाने का विचार  मेरे विधायक बनने से पहले ही मेरे दिमाग में यह विचार था और आज हमने सब ने मिलकर यह प्रस्ताव पास किया है ।जहां पर भी जो जगह चुनी जाएंगी उस जगह के लिए एक कमेटी गठित की है ।उसके लिए जगह चुन कर 15 दिन के अंदर अंदर हम हरियाणा सरकार से महिलाओं के कॉलेज के लिए मांग करेंगे। उसके साथ साथ हमारी विशेषकर करीब 16 से 17 एकड़ की जमीन है। जहां पर हम हरियाणा सरकार से उसके विकास के लिए मांग करेंगे।पत्रकारों द्वारा पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना का जो पैसा बरवाला शहर का आया था इसके बारे में उन्होंने बताया कि बरवाला शहर का जो भी प्रधानमंत्री आवास का जो पैसा आया था उसके बारे में उन्होंने कहा कि हमारे पार्षदों ने ही यह मुद्दा उठाया था उनका नगरपालिका के सेक्टरी ने आज इस बैठक में जवाब भी दिया था कि वह जो पैसा है। उसकी मैंने एफडी की हुई है।

वह बताया इसलिए नहीं था कि कुछ पार्षदों का आरोप था कि मेरे वार्ड को बहुत कम पैसे और कुछ वार्ड के पार्षदो को पैसे मिल नहीं सकते । इसलिए सेक्टरी साहब ने कहा है कि अभी उसकी एफडी करवाई गई है। विधायक ने कहा कि मैं अगले सोमवार को यहां जब आऊंगा सबसे पहले मैं उस से जवाब लूंगा कि वह एफडी पहले की ही की हुई है या वह अब करवाई गई है उसका संज्ञान लूंगा। उन्होंने पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर बताया कि जो पार्षद पानी के लिए धरने पर बैठे हैं। उन्होंने पार्षदों की जो मांग है उस पर अधिकारी ने उनसे 1 महीने का समय मांगा है जिसमें वह अधिकारी ने कहा है कि वह उनके वहां फिल्टर की सफाई करवा कर जो पाइप वगैरह डालेंगे। उसमें थोड़ा समय लगेगा पार्षदों को थोड़ा संतोष रखना चाहिए। अब उनका काम शुरू भी कर दिया गया है। अब उनको अपना धरना समाप्त कर देना चाहिए। बरवाला शहर में हो रहें अनेक  अवैध कब्जो के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद में जो भी अब के अवैध कब्जे अगर कोई कर रहा है। तो उसकी इंक्वायरी जरूर हो रही है जिसका साथ की साथ ही रिजल्ट आप लोग देख सकते हो ।