बरवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के आरक्षित बारे निकाला ड्रा, ग्राम पंचायत ड्रा पर दर्ज करवाई आपत्ति, दोबारा ड्रा की मांग

June 29, 2020

बरवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के आरक्षित बारे निकाला ड्रा

ग्राम पंचायत ड्रा पर दर्ज करवाई आपत्ति, दोबारा ड्रा की मांग

बरवाला 29 जून रवि पथ:

ब्लॉक बरवाला में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति वार्ड के आरक्षित के लिए ड्रा निकाला गया। बीडीपीओ कार्यालय बरवाला में बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में यह ड्रा निकाला गया। जिसमें बरवाला ब्लॉक की 41 ग्राम पंचायतों एवं 30 पंचायत समिति वार्ड के लिए ड्रा निकालकर उनके आरक्षित की घोषणा की गई। ग्राम पंचायत के आरक्षित ड्रा पर कुछ लोगों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई और एसडीएम बरवाला को लिखित शिकायत देकर ड्रा दोबारा करने की मांग की।

एसडीएम बरवाला राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बरवाला ब्लॉक के 41 ग्राम पंचायत और 30 पंचायत समिति वार्ड के लिए ड्रा आयोजित किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति, महिला अनुसूचित जाति एवं सामान्य श्रेणी महिला के लिए ड्रा निकाला गया। यह ड्रा शांतिपूर्ण रहा।
ड्रा निकाले जाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई। उनका कहना है कि महिला सामान्य श्रेणी के लिए ड्रा किया जाना था लेकिन वह नहीं करवाया गया। जिसको लेकर उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। लोगों की मांग है कि ब्लॉक बरवाला में 41 पंचायतें हैं जिसमें से 8 एससी के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 11 महिलाओं के लिए। बची हुई 22 ग्राम पंचायतों में इस बार 11 महिला आरक्षित के लिए ड्रा किया जाना चाहिए था जो नहीं किया गया। इसी को लेकर उन्होंने एसडीएम को लिखित शिकायत देकर दोबारा ड्रा करने की मांग की है।