सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी व डिप्टी मेयर बने जयवीर गुज्जर

November 24, 2020

सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी व डिप्टी मेयर बने जयवीर गुज्जर

निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को मिलेगी गति, डिप्टी स्पीकर ने सभी वार्डों में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की

हिसार, 24 नवंबर  रवि पथ :


उपायुक्त कार्यालय स्थित जिला सभागार में मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से भाजपा पार्षद अनिल सैनी को सीनियर डिप्टी मेयर और जयवीर गुज्जर को डिप्टी मेयर चुना गया।
सीनियर डिप्टी मेयर के लिये वार्ड 17 के पार्षद डा महेंद्र जुनेजा ने वार्ड 4 के पार्षद अनिल सैनी के नाम का प्रस्ताव सबके समक्ष रखा। उनके प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति जाहिर की। इसके बाद डिप्टी मेयर के पद के लिये वार्ड 16 के पार्षद विनोद ढांडा ने वार्ड 18 के पार्षद जयवीर गुज्जर के नाम का प्रस्ताव रखा, इस पर भी सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति जाहिर की। निगमायुक्त अशोक गर्ग के दिशा निर्देशों में अनुरूप संपन्न हुई पूरी प्रक्रिया के बाद चुनाव अधिकारी एवं नगर निगम की सयुंक्त आयुक्त बेलिना ने सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी व डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर को सर्टिफिकेट सौंपा।
डिप्टी स्पीकर, विधायक, मेयर व भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी बधाई
डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने कहा कि आज सभी ने सर्वसम्मति ने सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनकर आपसी भाईचारे व प्रेम का परिचय दिया है। मैं सभी को तहेदिल से बधाई देता हूं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सभी पार्षद मिलकर शहर के विकास में अपना योगदान देंगे। नववर्ष के बाद आनी वाली ग्रांट से सभी वार्डों में विकास कार्यों के लिए उन्होंने पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
अपने संबोधन में विधायक डा कमल गुप्ता ने सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी सर्वसम्मति नगर निगम की जनता की जीत है। आप लोगों ने लोकतंत्र पर विश्वास जताते हुये सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार की सबका साथ-सबका विकास की सोच के अनुरूप सभी वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे।


इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना ने सभी पार्षदों का सर्वसम्मति से सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी व डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर को चुनने के लिये आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों ने बड़े दिल से एकजुटता का परिचय दिया है। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि भविष्य में भी सभी साथ मिलकर शहर के विकास कार्य में अपना सहयोग करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने भी सभी पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की गति और अधिक तेज होगी।
यह पार्षद रहे मौजूद
अनिल जैन, कविता केडिया, शालू दीवान, अनिल सैनी, ज्योति महाजन, मनोहर लाल, डा उमेद खन्ना, भूप सिंह रोहिल्ला, जयप्रकाश, बिमला देवी, सरोजबाला, जगमोहन मितल, अमिता सिंह, अमित ग्रोवर, प्रीतम सैनी, विनोद ढांडा, डा महेंद्र जुनेजा, जयवीर गुज्जर, पिंकी शर्मा और अंबिका सोनी।
यह अधिकारी मौजूद रहे
उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा, एसओ बलजीत सिंह, एमई अमित बेरवाल, बीआइ सुमित ढांडा, चंद्रशेखर, एचवीसी कृष्ण सैनी व निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।