फरवरी 2021 तक पंचायत चुनावों की प्रक्रिया पूर्ण होगी : डिप्टी स्पीकर
आरक्षण संबंधी बिलों को महामहिम राज्यपाल की मंजूरी होते ही पंचायती राज संस्थाओं के लिए नए सिरे से निकाले जाएंगे ड्रा
हिसार, 24 नवंबर रवि पथ :
हरियाणा राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि फरवरी 2021 तक पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा में आरक्षण संबंधी बिलों को महामहिम राज्यपाल की मंजूरी होते ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए नए सिरे से ड्रा निकाले जाएंगे। ये सभी तैयारियां होते ही राज्य चुनाव आयोग को पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए लिखा जाएगा।
जिला के गांव दाहिमा, भोजराज, गुंजार, बालावास, नलवा, डाया तथा मंगाली इत्यादि गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को आगामी 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रमों के दौरान पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण संबंधी बिलों की जोरदार पैरवी करने के लिए विभिन्न संस्थाओं ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण या कम से कम 2 सीटों का प्रावधान कर हरियाणा सरकार ने वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे जिले थे, जहां की पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी का प्रतिनिधित्व शुन्य था। ऐसे में आरक्षण लागू होने के बाद इस श्रेणी के लोगों को प्रतिनिधित्व के अवसर हासिल होंगे।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, अशोक मित्तल, मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, चंद्रहंस लांबा, कमल कौशिक, विरेंद्र राणा सहित विभिन्न गांवों के पंच, सरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।